All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

₹100 तो रोज खाने-पीने में उड़ा देते होंगे, इतना ही बचा लें तो 15 सालों में आराम से खरीद लेंगे महंगी सी कार

जिस तरह से महंगाई बढ़ी है, उसके हिसाब से 100 रुपए की वैल्‍यू अब बहुत बड़ी नहीं रही है. आज के समय में अगर आप छोटी-मोटी चीजें भी खरीदते हैं, तो उसमें 100 रुपए बहुत आसानी से खर्च हो जाते हैं. लेकिन अगर आप इतनी ही रकम रोज किसी तरह से बचाने की कोशिश करें तो कुछ सालों में लाखों रुपए की रकम जोड़ सकते हैं और अपने उन सपनों को पूरा कर सकते हैं, जिनके बारे में आप जल्‍दी सोच भी नहीं सकते. जी हां, रोजाना सिर्फ 100 रुपए बचाकर आप कुछ सालों में एक महंगी कार खरीदने जितना पैसा इकट्ठा कर सकते हैं. जानिए कैसे?

ये भी पढ़ें– Jehanabad News: श्रावणी मेले के पहले दिन सड़क हादसे में एक की मौत, ऑटो और मालवाहक गाड़ी टकराई; सात लोग घायल

कैसे जुड़ेगी लाखों की रकम

मान लीजिए अगर आप हर रोज 100 रुपए बचाना शुरु करते हैं तो इस तरह आप हर महीने 3,000 रुपए की बचत बहुत आराम से कर सकते हैं. इन 3,000 रुपए को आप किसी जगह पर इन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं. आज के समय में SIP को लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए बेहतर स्‍कीम माना जाता है. SIP के जरिए आप म्‍यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं. म्‍यूचुअल फंड मार्केट लिंक्‍ड है. इसमें रिटर्न की गारंटी तो नहीं होती, लेकिन लॉन्‍ग टाइम के इन्‍वेस्‍टमेंट में औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है, जो कि आज के समय में किसी भी स्‍कीम से बेहतर है.

अगर आप हर महीने 3,000 रुपए म्‍यूचुअल फंड में लगाते हैं तो 15 सालों में आप 5,40,000 रुपए इन्‍वेस्‍ट करेंगे, लेकिन 12 फीसदी के हिसाब से भी आपको इस पर डबल के आसपास रिटर्न मिल जाएगा. 15 सालों में 12 प्रतिशत ब्‍याज के हिसाब से आपको 9,73,728 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह आपके इन्‍वेस्‍टेड मनी और इंटरेस्‍ट में मिली रकम को मिलाकर आपको कुल 15,13,728 रुपए मिलेंगे. इसके अलावा अगर आप इसे 5 साल और जारी रखें यानी 20 साल तक 3,000 रुपए एसआईपी में लगाते रहें तो 20 साल बाद आपको 29,97,444 रुपए मिलेंगे. ये वो रकम होगी जिसमें आप कोई भी महंगी कार आसानी से खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें– पंजाब में मुफ्त बिजली योजना का एक साल! मान बोले-90 प्रतिशत घरों का बिल जीरो, कोयले की सप्लाई पर भी की बात

बचत का फॉर्मूला

अब सवाल उठता है कि कैसे बचाएं रोजाना 100 रुपए. इस मामले में फाइनेंशियल एडवाइजर दीप्ति भार्गव कहती हैं कि फाइनेंशियल रूल है कि हर व्‍यक्ति को अपनी कुल कमाई का 20 प्रतिशत हर हाल में बचाना चाहिए. अगर आप महीने में 20,000 रुपए भी कमाते हैं तो भी 20 प्रतिशत के‍ हिसाब से आपको हर महीने 4,000 रुपए बचाने चाहिए. अगर आप हर रोज 100 रुपए बचाते हैं, तो वो भी सिर्फ 3,000 रुपए बन रहे हैं. ऐसे में 3,000 रुपए बचा पाना, एक छोटी सैलरी की कमाई करने वाले के लिए भी बहुत मुश्किल नहीं है. बस उसको अपने कुछ खर्चों को सीमित करने की जरूरत पड़ेगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top