All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Zeel-Sony मर्जर को NCLT से मिली मंजूरी, डील से जुड़ी सभी आपत्तियां खारिज; शेयरों में लगा अपर सर्किट

sony zee

Zee Entertainment और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रस्तावित मर्जर को NCLT से मंजूरी मिल गई है.

देश की बड़ी कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण खबर आई है. ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ प्रस्तावित मर्जर को NCLT ने मंजूरी दे दी है. NCLT ने सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है. सूत्रों से मिल जानकारी के मुताबिक, ऑर्डर की डीटेल्ड कॉपी शुक्रवार सुबह अपलोड की जाएगी. इस खबर के बाद Zee के शेयरों में एक्शन देखने को मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक Zee के शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया है.

ये भी पढ़ें– नूंह हिंसाः पहाड़ी में छिपे बैठे थे दो आरोपी, पुलिस ने एनकाउंटर के बाद धर दबोचा

Zee Entertainment Enterprises Limited (ZEEL) और Sony Pictures Networks India के बीच विलय (Merger) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दोनों दिग्गज कंपनियों के बोर्ड ने सबसे बड़े मर्जर को मंजूरी दे दी है. मर्जर के बाद सोनी सबसे बड़ा स्टेकहोल्डर होगा. मर्जर के बाद नई कंपनी भी भारतीय शेयर मार्केट में लिस्टेड होगी. दोनों कंपनियों के एक साथ आने से कंपनी को एक नई ऊर्जा मिलेगी. इससे कंपनी के शेयरहोल्डर्स को भी आगे बड़ा फायदा मिलेगा.

दरअसल, मौजूदा स्थिति में ZEEL के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 61.25% है. USD157.5 करोड़ के इन्वेस्टमेंट बाद इस हिस्सेदारी में बदलाव आ जाएगा. इसके बाद, ZEEL इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 47.07% के करीब होगी. वहीं, सोनी पिक्चर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 52.93% रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.

2 अरब डॉलर का होगा नई कंपनी का रेवेन्यू

ये भी पढ़ें–  UP News: लखनऊ से वाराणसी का सफर महज 55 मिनट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया प्रदेशवासियों को तोहफा

मर्जर से मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हमेशा फायदा हुआ है. Zee और Sony के मर्जर से देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बनेगी. रेवेन्यू स्टैंडअलोन आधार पर करीब 2 अरब डॉलर का हो सकता है. मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में Sony जो पूंजी लगाएगी, उससे स्पोर्ट्स समेत दूसरे प्रीमियम कंटेंट में ज्यादा निवेश करने का मौका मिलेगा.

TV में निवेश जारी रखेगी ZEE

निकट भविष्य में भारत TV और डिजिटल के लिए बड़ा मार्केट बना रहेगा. एक कंपनी के रूप में Zee अपनी डिजिटल प्रजेंस को बढ़ाने और उसके साथ लीनियर टीवी में निवेश करना जारी रखेगी.

शेयर मार्केट में लिस्ट होगी नई कंपनी

ये भी पढ़ें– टमाटर जल्द होगा सस्ता, वित्त मंत्री ने संसद में देश को दिलाया भरोसा, बताया कब कीमतें होंगी कम

ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment)-सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच मर्जर का ऐलान 22 सितंबर 2021 को किया गया था. ZEEL-Sony मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी में 11,605.94 करोड़ रुपये निवेश करेगी. मर्जर के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) के पास 47.07 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. सोनी पिक्चर्स के पास 52.93 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. मर्जर कंपनी को भी शेयर मार्केट में लिस्ट कराया जाएगा.

बोर्ड डायरेक्टर को नॉमिनेट करेगा सोनी ग्रुप

दोनों कंपनी के TV कारोबार, डिजिटल एसेट्स, प्रोडक्शन ऑपरेशंस और प्रोग्राम लाइब्रेरी को भी मर्ज किया जा रहा है. ZEEL और SPNI के बीच एक्सक्लूसिव नॉन-बाइंडिंग टर्म शीट का करार हुआ है. मौजूदा प्रमोटर फेमिली Zee के पास अपनी शेयरहोल्डिंग को 4 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का विकल्प होगा. बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर को नॉमिनेट करने का अधिकार सोनी ग्रुप के पास होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top