All for Joomla All for Webmasters
वित्त

RBI के राहत देने के बाद इस बैंक का ग्राहकों को झटका, कर द‍िया यह चौंकाने वाला ऐलान

bank

RBI MPC: प्राइवेट सेक्‍टर के करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने बेंचमार्क लेंड‍िंग रेट में 0.15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की. इसके साथ ही बेंचमार्क लेंड‍िंग रेट बढ़कर 7.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें– Employees’ Pension Scheme: क्या नौकरी छोड़ने पर खत्म हो जाती है पेंशन? जानें कब और कितना निकाल सकते हैं एकमुश्त पैसे

Karur Vysya Bank Interest Rate: र‍िजर्व बैंक ने मौद्र‍िक समीक्षा नीत‍ि में लगातार तीसरी बार रेपो रेट में क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं क‍िया और इसे 6.5 प्रत‍िशत के पुराने स्‍तर पर ही बरकरार रखा. दूसरी तरफ प्राइवेट सेक्‍टर के करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने बेंचमार्क लेंड‍िंग रेट में 0.15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की घोषणा की. इसके साथ ही बेंचमार्क लेंड‍िंग रेट बढ़कर 7.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है. बैंक के इस फैसले के बाद ब्‍याज दर में बढ़ोतरी की उम्‍मीद है. इससे बैंक के ग्राहकों को झटका लग सकता है.

ये भी पढ़ें– Bank FD Rates: ये बैंक तीन साल की एफडी पर दे रहे 9.1 प्रतिशत तक का ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

नई दर 14 अगस्त से प्रभावी होंगी

करूर वैश्य बैंक की तरफ से एक नियामक फाइलिंग में कहा गया क‍ि नई दर 14 अगस्त से प्रभावी होगी. फाइल‍िंग में कहा गया क‍ि बैंक की बाहरी बेंचमार्क दर- रेपो लिंक्ड (EBR-R) को 9.60 प्रतिशत से बदलकर 9.75 प्रतिशत किया जाएगा. र‍िजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक द‍िन पहले ही कहा है क‍ि मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने कार्रवाई करने की तैयारी के साथ रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें– 50 रुपये रोज जमा करो, बेटी के बड़े होने पर मिलेंगे साढ़े 6 लाख! देखें LIC की इस पॉलिसी का पूरा कैलकुलेशन

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, मॉनेटरी ट्रांसम‍िशन अभी भी चल रहा है और महंगाई दर 4 प्रतिशत के लक्ष्‍य से ज्‍यादा बनी हुई है. एमपीसी (MPC) ने यह सुनिश्चित करने के लिए समायोजन वापस लेने पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला ल‍िया क‍ि महंगाई उत्तरोत्तर लक्ष्य के साथ संरेखित हो, जबकि विकास का समर्थन किया जाए.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top