All for Joomla All for Webmasters
वित्त

50 रुपये रोज जमा करो, बेटी के बड़े होने पर मिलेंगे साढ़े 6 लाख! देखें LIC की इस पॉलिसी का पूरा कैलकुलेशन

lic

एलआईसी आधार शिला योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए है. इस प्लान में परिपक्वता पर एक निश्चित रकम का भुगतान किया जाता है.

LIC Aadhaar Shila: भारतीय जीवन बीमा निगम ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के लिए कई प्रकार की योजनाएं लेकर आता है. इसी कड़ी में कम आय वर्ग वाले लोगों के लिए एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है. हालांकि, यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें– Bank FD Rates: ये बैंक तीन साल की एफडी पर दे रहे 9.1 प्रतिशत तक का ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

एलआईसी आधार शिला योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत जीवन बीमा स्कीम है. इस योजना में परिपक्वता पर एक निश्चित भुगतान किया जाता है और पॉलिसी अवधि के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

महिलाओं के लिए क्यों खास है यह प्लान
निवेश सलाहकार, स्वीटी मनोज जैन के अनुसार, केवल आधार कार्ड रखने वाली महिलाएं ही इस योजना में निवेश के लिए पात्र हैं. इसमें न्यूनतम आयु 8 वर्ष और अधिकतम उम्र 55 साल है. यानी 8 वर्ष की लड़की के नाम पर भी यह पॉलिसी ली जा सकती है. पॉलिसी अवधि 10 से 20 वर्ष के बीच है. इस योजना के तहत बीमा राशि 2 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपये तक है. इस पॉलिसी में 3 साल बाद लोन की सुविधा भी मिल जाती है.

ये भी पढ़ें– India Post ने शुरू किया नया पायलट प्रोजेक्ट, दो लाख PLI एजेंटों के सीधे खाते में आएंगे पैसे

मैच्योरिटी पर कैसे मिलेंगे साढ़े 6 लाख
मान लीजिये, कोई युवती 21 वर्ष की आयु में 20 साल के लिए जीवन आधार शिला प्लान लेती है, तो उसे सालाना 18,976 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करने होंगे. इस तरह 20 साल की अवधि में करीब 3 लाख 80 हजार रुपये जमा होंगे और मैच्योरिटी पर 6 लाख 62 हजार रुपये मिलेंगे. इसमें 5 लाख मूल बीमाधन और 1,62,500 लॉयल्टी एडिशन होगा.

lic aadhaar shila, lic aadhaar shila plan, lic aadhaar shila scheme, lic aadhaar shila premium calculator, lic aadhaar shila plan 944 premium, lic aadhaar shila premium and maturity calculator, lic aadhaar shila benefits, lic 944 plan details in hindi

ये भी पढ़ें– NPS में करने जा रहे न‍िवेश तो जरूर जान लें ये सात अमेजिंग फैक्‍ट, होगा ज्‍यादा लाभ

हालांकि, यहां प्रीमियम और मैच्योरिटी को लेकर दिया गया कैलकुलेशन संभावित है. यह कैलकुलेशन 8 साल की लड़की के प्लान लेने पर भी लागू होता है. खास बात है कि वहां प्रीमियम की राशि कम हो जाएगी. इसलिए अधिक जानकारी के लिए एलआईसी ऑफिस से संपर्क करना होगा. इस पॉलिसी की एक और खास बात है कि परिपक्वता पर पॉलिसीधारक चाहे तो मैच्योरिटी का पैसा हर साल किस्तों में भी हासिल कर सकता है.

इस योजना में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बीमा की रकम का भुगतान किया जाता है. यह राशि वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या सम-एश्योर्ड अमाउंट का 110 प्रतिशत तक हो सकती है. वहीं, इस योजना में परिपक्वता पर बीमाधन के साथ लॉयल्टी एडिशन भी मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top