All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

GST चोरी रोकने के लिए लकी ड्रॉ स्कीम, सरकार देगी 10 लाख से 1 करोड़ तक का इनाम, जानिए इसके लिए क्या करना होगा

सरकार बहुप्रतीक्षित ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना जल्द शुरू करने जा रही है. इसके तहत हर महीने 500 से अधिक कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिसमें लाखों रुपये की पुरस्कार राशि होगी.

नई दिल्ली. आम लोगों को जल्द ही एक मोबाइल ऐप पर जीएसटी चालान अपलोड करने के लिए इनाम मिल सकता है. सरकार बहुप्रतीक्षित ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना जल्द शुरू करने जा रही है. इस मामले से परिचित दो अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि चालान प्रोत्साहन योजना के तहत खुदरा या थोक विक्रेता से मिले बिल (इनवॉइस) ऐप पर ‘अपलोड’ करने वाले लोगों को मासिक/त्रैमासिक 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Dollar vs Rupee: डॉलर के दबदबे से परेशान है दुनिया, क्या ब्रिक्स देश दे पाएंगे टक्कर?

‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों मंच पर उपलब्ध होगा. ऐप पर अपलोड किए गए ‘इनवॉइस’ में विक्रेता का जीएसटीआईएन, इनवॉइस नंबर, भुगतान की गई राशि और कर राशि की जानकारी होनी चाहिए. हर महीने 500 से अधिक कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ निकाले जाएंगे, जिसमें लाखों रुपये की पुरस्कार राशि होगी. अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक तिमाही में 2 ड्रॉ आयोजित किए जाएंगे. इसमें पुरस्कार 1 करोड़ रुपये तक जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Gold Price: डॉलर ने बनाया सोने-चांदी पर दबाव, एक्सपर्ट्स से जानिए क्या है ये खरीदारी का सही मौका!

योजना को दिया जा रहा अंतिम रूप

एक अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति एक महीने में अधिकतम 25 बिल ‘अपलोड’ कर सकता है, जिसका न्यूनतम मूल्य 200 रुपये होना चाहिए. उन्होंने बताया कि योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसे जल्द जारी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– वित्त मंत्रालय ने शुरू की ई एडवांस रूलिंग स्कीम, ई मेल से भर सकेंगे आवेदन, टैक्सपेयर्स को क्या होगा फायदा?

GST चोरी रोकने की दिशा में एक और कदम

जीएसटी चोरी पर लगाम लगाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की श्रृंखला में यह नया प्रयास है. सरकार ने पहले ही B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) लेनदेन के लिए इलेक्ट्रॉनिक चालान अनिवार्य कर दिया है, जहां वार्षिक कारोबार 10 करोड़ रुपये से अधिक है. इस मामले के जानकार लोगों ने कहा कि ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना B2C ग्राहकों के मामले में भी इलेक्ट्रॉनिक चालान सुनिश्चित करेगी ताकि खरीदार लकी ड्रा में भाग लेने के योग्य हो सकें.

सरकार की इस योजना का मुख्य लक्ष्य नागरिकों और उपभोक्ताओं को बिजनेस-से-कंज्यूमर (B2C) खरीदारी करते समय विक्रेता से वास्तविक चालान मांगने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो जीएसटी के दायरे में भी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top