नई दिल्ली. देश में हेल्थ इंश्योरेंस काफी महंगा है. यही कारण है कि आज भी देश के अधिकतर लोगों के पास स्वास्थ्य बीमा नहीं है. सरकार ने देश के ऐसे लोग जो हेल्थ इंश्योरेंस लेने में सक्षम नहीं है, उनके लिए आयुष्मान योजना चलाई है. इस योजना का लाभ गरीब लोगों को ही दिया जाता है. लेकिन, हरियाणा सरकार ने अब उन लोगों के भी आयुष्मान कार्ड बनाने का फैसला किया है, जिनकी सालाना आय तीन लाख रुपये तक है. हालांकि, आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए इन लोगों को सालाना 1500 रुपये प्रीमियम देना होगा.
ये भी पढ़ें- 10 लाख का बीमा सिर्फ 396 रुपये में, इस स्कीम के तहत आप भी उठाएं फायदा
गौरतलब है कि हरियाणा में जिन परिवारों की आय सालाना 1.80 लाख रुपये है, उन्हें फ्री में ही आयुष्मान योजना के कार्ड बनाकर दे रही है. हरियाणा में लागू परिवार पहचान-पत्र में दर्ज आय को ही सरकार परिवार की आय मानती है. अगर किसी परिवार की परिवार पहचान-पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से ज्यादा है, तो उसको फ्री में आयुष्मान कार्ड नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें- UMANG App के जरिये मिनटों में चेक करें अपना पीएफ अकाउंट, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
1290 अस्पतालों में मिलेगा इलाज
3 लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों के बनने वाला गोल्डन कार्ड 1,290 सरकारी और निजी अस्पतालों में मान्य होगा. यानी की इस कार्ड की सहायता से इन अस्पतालों में फ्री में इलाज कराया जा सकेगा. अस्पतालों की इस सूची में फोर्टिस और मेदांता मेडिसिटी सहित 575 निजी अस्पताल भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price in India: सोने का भाव पहुंचा 58750 रुपए के पार, चांदी भी हुआ महंगी; चेक कर लें ताजा रेट्स
1500 बीमारियां हैं शामिल
आयुष्मान योजना में 1,500 बीमारियों को कवर किया गया है. कैंसर और हार्ट अटैक सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज भी आयुष्मान कार्ड से कराया जा सकेगा. हरियाणा सरकार के डेटा के अनुसार, प्रदेश में करीब 8 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनकी सालाना आय 3 लाख रुपये तक है. ये परिवार मौजूदा 1.80 लाख रुपये सालाना की आय शर्त के कारण आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने से अभी तक वंजित है. सरकार के अब नियम बदलने से ये 8 लाख परिवार भी देश की इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे.
30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
1500 रुपये प्रीमियम चुकाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इसके लिए 15 अगस्त से ही हरियाणा सरकार ने पोर्टल खोल दिया है. कार्ड ऑनलाइन ही बनाए जाएंगे. 1.80 लाख वार्षिक आय वाले लोगों को स्कीम का लाभ बिना किसी प्रीमियम के मिलता रहेगा.