All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UMANG App के जरिये मिनटों में चेक करें अपना पीएफ अकाउंट, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

EPFO कोई भी कर्मचारी उमंग ऐप के जरिये भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर यूएएन नंबर होना चाहिए। आपको बता दें कि पीएफ अकाउंट में कर्मचारी हर महीने अपनी सैलरी का निश्चित हिस्सा जमा करते हैं। इसमें कर्मचारी के साथ कंपनी भी योगदान करती है। यह फंड कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद काफी मदद करता है।

ये भी पढ़ें – Braj Mandal Yatra: Nuh से गुरुग्राम तक पुलिस का सख्त पहरा, हिरासत में लिए गए कई लोग, इन चीजों को ले जानें पर भी रोक

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Umang App: कर्मचारी अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा करते हैं। आपको बता दें कि पीएफ अकाउंट में जितनी राशि कर्मचारी द्वारा जमा की जाती है उतना ही योगदान कंपनी द्वारा ही दिया जाता है। पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है। हाल ही में सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के ब्याज दर को बढ़ा दिया है।

कर्मचारी को समय-समय पर अपना पीएफ बैलेंस अमाउंट चेक करना चाहिए। कर्मचारी कई तरीकों से बैलेंस अमाउंट को चेक कर सकते हैं। कर्मचारी ऑनलाइन तरीके से भी पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन तरीका यानी एसएमएस के जरिये भी बैलेंस को चेक किया जा सकता है।

ऑनलाइन कैसे बैलेंस को चेक कर सकते हैं?

कोई भी कर्मचारी ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट यानी आधिकारिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जरिये भी बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वह उमंग ऐप (UMANG App) के जरिये भी बैलेंस को चेक कर सकते हैं। कर्मचारी को बैलेंस चेक करने के लिए  यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAAN) का होना जरूरी है। इसी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है।  

ये भी पढ़ें –  Sawan Last Somwar 2023: सावन माह का आखिरी सोमवार आज, प्रयागराज के मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

कैसे करें बैलेंस चेक

आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को डाउनलोड करें।

इसके बाद आपको उमंग ऐप पर लॉग-इन करना है।

आप मोबाइल नंबर, मेरी पहचान, डिजिलॉकर (Digilocker) के जरिये लॉग-इन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको उमंग ऐप के सर्च पर ‘सर्विसेज’लिखना है और सर्च करना है।

ये भी पढ़ें –  सड़क पर सफाई कर रही थी महिला कर्मचारी, तभी आई बस और कुचल दिया

अब आपको ईपीएफओ की सर्विस शो होगी। अब आप सर्विस ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

यहां आपको अपने पीएफ अकाउंट को बैलेंस चेक करने के लिए पासबुक पर क्लिक करें।

पासबुक पर आपको इंप्लॉई सेंट्रिक सर्विस और जनरल सर्विस में से इंप्लॉयर सेंट्रिक सर्विस को सिलेक्ट करना है।

अब आप अपना यूएएन नंबर दर्ज करें।

इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

अब आप ओटीपी दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका ईपीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा और आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top