All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

10 लाख का बीमा सिर्फ 396 रुपये में, इस स्कीम के तहत आप भी उठाएं फायदा

post

पवन सिंह कुंवर/ हल्द्वानी. आज हम आपके लिए एक बीमा से जुड़ी खबर लेकर आए हैं, आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस अब 396 में 10 लख रुपए का दुर्घटना बीमा दे रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शहर के मुख्य पोस्ट ऑफिस ने सामाजिक सुरक्षा के लिए विभाग से विशेष पहल की है. महंगे किस्तों में बीमा करवाने में असमर्थ लोगों के लिए डाक विभाग की ओर से सामाजिक सुरक्षा की पहल पर ‘जश्न ए आजादी’ अभियान चलाया गया है. डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत केवल 396 रुपए में 10 लाख रुपए का टाटा ग्रुप एक्सीडेंटल गार्ड का दुर्घटना बीमा कराने की सेवा डाक विभाग दे रहा है.

ये भी पढ़ेंUMANG App के जरिये मिनटों में चेक करें अपना पीएफ अकाउंट, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

सभी डाकघरों में सामूहिक दुर्घटना बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रीमियम खातों की सुविधा उपलब्ध है. दुर्घटना बीमा केवल 1 वर्षों के लिए वैध होगा. अगले वर्ष के लिए बीमा रिन्यू करवाना होगा, जिसके लिए फिर से 396 रुपये का प्रीमियम देना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ेंPAN-आधार अब तक नहीं कराया लिंक, क्या आपको खाते में मिलेगी सैलरी? यहां जानिए जवाब

 खाता और आधार कार्ड जरूरी

इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में लाभार्थी का खाता होना अनिवार्य है. प्रीमियम खाता केवल 200 रुपये में प्राप्त किया जा सकता है. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना जरूरी है. ग्राहक का खाता बिना किसी दस्तावेज के दिए केवल बायोमैट्रिक के आधार पर तुरंत खुल जाता है. साथ ही दस्तावेज को जमा करा लिया जाता है. प्रीमियम खाते में किसी भी प्रकार का डोर स्टैप चार्ज नहीं देना होगा. जीवन प्रमाण पत्र बनवाने पर 50 फीसदी छूट प्राप्त होगी. इसके साथ ही बिजली बिल का भुगतान और कैश बैक भी प्राप्त किया जा सकता है. इसके तहत घर बैठे आईपीपीबी, आरडी, पीएलआई आदि का ऑनलाइन भुगतान भी संभव है.

ये भी पढ़ें जब Lakh को लिख देते हैं Lac, जानिए ऐसे चेक का क्या करती है बैंक?

ओपीडी के खर्च के लिए 30 हजार रुपए

आपको बता दे कि एक्सीडेंट होने पर इस बीमा के अंतर्गत ओपीडी का भी खर्चा दिया जाता है, जिसमें 30 हजार तक का आपको खर्च मिलेगा साथ ही अगर एक्सीडेंट के दौरान विकलांग होने पर 10 लाख रुपए देने का प्रावधान है.

130 से ज्यादा लगो ले चुके हैं बीमा

हल्द्वानी प्रधान डाकघर की पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि प्रधान डाकघर में दुर्घटना बीमा के तहत अब तक 130 लोगों ने बीमा कराया है. इसमें रोडवेज के ड्राइवरों की संख्या अधिक है. केवल 396 रुपये की वार्षिक किस्त के साथ इस दुर्घटना बीमा पर 10 लाख रुपये तक का कवरप्राप्त कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top