एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने एक नए फीचर का ऐलान किया है जिसकी मदद से ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप ( Airtel Thanks App) के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन पर आधारित e-KYC करके सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकेंगे.
नई दिल्ली. अब बैंक अकाउंट खोलना बहुत आसान हो जाएगा. दरअसल, एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने एक नए फीचर का ऐलान किया है जिसकी मदद से ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन पर आधारित ई-केवाईसी (e-KYC) करके सेविंग बैंक अकाउंट खोल सकेंगे. यह फीचर साल 2023 के अंत तक लाइव हो जाएगा.
ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Prices: दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, भोपाल में क्या है पेट्रोल डीजल की कीमतें, जानें अपने शहर का भाव
यह सुविधा यूजर्स को देश में कहीं से भी मिनटों के भीतर ई-केवाईसी के रूप में फेस बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके बैंक के साथ डिजिटल रूप से अकाउंट खोलने की अनुमति देगी. एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने मोबाइल ऐप पर इस सुविधा का परीक्षण करने वाला देश का पहला बैंक है.
नए फीचर का ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में हुआ प्रदर्शन
नई सुविधा यूजर्स को केवल फेस ऑथेंटिकेशन ई-केवाईसी करके डिजिटल रूप से अकाउंट खोलने की अनुमति देगी. ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा विकसित मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके की जाएगी. यूआईडीएआई के साथ एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में प्रदर्शित किया कि नए अकाउंट खोलने की यह यात्रा कितनी सरल और सुरक्षित होगी.
ये भी पढ़ें – 2047 तक सभी भारतीयों का होगा इंश्योरेंस! ‘बीमा मंथन’ में इन मसलों पर हुई चर्चा
AI/ML-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन आरडी ऐप का इस्तेमाल
फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC प्रक्रिया में ग्राहकों के फोटो को उनके आधार कार्ड से कैप्चर की गई इमेज के साथ क्रॉस-चेक करने के लिए AI/ML-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन आरडी ऐप का इस्तेमाल होता है जिससे सुरक्षा बढ़ती है और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों को रोकने में मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें – FREE में Aadhaar अपडेट करने की लास्ट डेट तीन महीने बढ़ी, बिना पैसे दिए करा सकेंगे ये काम
अब तक डिजिटल बैंक अकाउंट के लिए होता है वीडियो केवाईसी
अब तक अगर कोई ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप पर डिजिटल रूप से एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ अकाउंट खोलना चाहता था, तो वीडियो केवाईसी किया जाता था. बैंक ने पहले ही अपने बैंकिंग प्वाइंट्स पर फेस ऑथेंटिकेशन पर आधारित ई-केवाईसी को लाइव कर दिया है. गौरतलब है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारत का पहला पेमेंट्स बैंक है जिसे जनवरी 2017 में लॉन्च किया गया था.