All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

FREE में Aadhaar अपडेट करने की लास्ट डेट तीन महीने बढ़ी, बिना पैसे दिए करा सकेंगे ये काम

aadhaar_card

Free Aadhaar Update: भारतीयों के लिए खुशखबरी है। सरकार में फ्री में Aadhaar Card डिटेल्स को अपडेट करने की लास्ट डेट को और आगे बढ़ा दिया है। पहले यह लास्ट डेट 14 सितंबर थी लेकिन यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने फ्री आधार अपडेट की लास्ट डेट को पूरे तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अब आप 14 दिसंबर, 2023 तक अपनी आधार डिटेल्स को मुफ्त में अपडेट कर सकेंगे। 

ये भी पढ़ें– 2000 Note: अभी भी रखें हैं 2000 रुपये के नोट? मिल रहा है आखिरी मौका, जल्दी करें ये काम

UIDAI द्वारा जारी एक ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार, “ज्यादा से ज्यादा लोगों को आधार में अपने डॉक्यूमेंट को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए, 14 सितंबर 2023 तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से आधार में अपने डॉक्यूमेंट को मुफ्त में अपडेट करने का प्रावधान प्रदान करने का निर्णय लिया गया था। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, इस सुविधा को 3 महीने यानी 15.09.2023 से 14.12.2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यानी, डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा myAadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ के माध्यम से 14.12.2023 तक निःशुल्क जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें– Masur Dal Price: अरहर के बाद मसूर दाल की कीमतों में उछाल पर सरकार की चेतावनी, नहीं की जाएगी जमाखोरी बर्दाश्त

दरअसल, UIDAI दस साल पुराने आधार धारकों से डिटेल को नई जानकारी के साथ अपडेट करने का भी आग्रह कर रहा है। UIDAI वेबसाइट के अनुसार, “डेमोग्राफिक जानकारी की सटीकता जारी रखने के लिए कृपया आधार को अपडेट करें। इसे अपडेट करने के लिए, अपनी आइडेंटिटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट अपलोड करें।”

फ्री  अपडेट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर ऑनलाइन किया जा सकेगा और सीएससी पर फिजिकल अपडेट के लिए हमेशा की तरह 25 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोना-चांदी आज फिर हुआ सस्ता, जानें 10 ग्राम गोल्ड का क्या है रेट

एड्रेस प्रूफ फ्री में कैसे अपलोड करें

स्टेप 1: सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।

स्टेप 2: अब लॉगिन करें और ‘नाम/लिंग/जन्मतिथि और पता अपडेट’ चुनें।

स्टेप 3: ‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: डेमोग्राफिक ऑप्शन की लिस्ट ‘एड्रेस’ चुनें और ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5: एक स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें और आवश्यक डेमोग्राफिक जानकारी दर्ज करें।

स्टेप 6: 25 रुपये का भुगतान करें। (14 दिसंबर तक आवश्यक नहीं)।

स्टेप 7: एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (SRN) जनरेट होगा। इसे बाद में स्टेटस ट्रैक करने के लिए संभाल कर रखें। इंटरनल क्वालिटी चेक पूरा होने पर आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा

अपने आधार एनरोलमेंट या अपडेट स्टेटस, पीवीसी कार्ड स्टेटस के बारे में जानकारी या एसएमएस के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए, निवासी UIDAI टोल-फ्री नंबर, 1947 पर 24 घंटे कॉल कर सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top