AU Small Finance Bank: इस सुविधा का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग का स्तर सुधारना है. इसे किसानों, स्वरोजगार करने वाले, या सूक्ष्म उद्योग करने वालों को लक्ष्य में रखकर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें– Gold Silver Price: सोने के दाम उछले, चांदी के रेट में तेजी, जानें सर्राफा बाजार का हाल
AU Small Finance Bank: भारत के कुछ बड़े स्मॉल फाइनेंस बैंकों में शामिल AU Small Finance Bank ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शूरू की है, जिसे बैंक ने “स्वदेश बैंकिंग” का नाम दिया है. इस सुविधा का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग का स्तर सुधारना है. इसे किसानों, स्वरोजगार करने वाले, या सूक्ष्म उद्योग करने वालों को लक्ष्य में रखकर बनाया गया है. बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए फाइनेंशियल इन्क्लूजन पर काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें– HDFC Bank के लिए अच्छी खबर, आने वाला है करीब 4500 करोड़ का इन्फ्लो; बाजार खुलने पर एक्शन को तैयार
AU SFB का क्या प्लान है?
ये स्मॉल फाइनेंस बैंक फाइनेंशियल और डिजिटल इन्क्लूजन को ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाना चाहता है, जहां इकोनॉमिक ग्रोथ की जरूरत है. “स्वदेश बैंकिंग” के साथ बैंक अपने ग्रामीण शाखाओं, बैंकिंग आउटलेट्स, बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट्स, फाइनेंशियल और डिजिटल इन्क्लूजन यूनिट और स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर लेंडिंग यूनिट्स को एक नेतृत्व और अथॉरिटी के तहत ला रहा है, जिससे कस्टमर्स को ज्यादा फायदा दिया जा सके.
ये भी पढ़ें– SBI ग्राहकों के साथ कर रहा गांधीगिरी, हर महीने भेज रहा चॉकलेट, जानिए क्या है माजरा
“स्वदेश बैंकिंग” से क्या होगा?
इस नई सुविधा से बैंक ग्राहकों को ज्यादा कस्टमाइज्ड प्रॉडक्टस, सर्विस और ऑपरेशन दे सकेगा, जो ग्रामीण क्षेत्रों में समुदायों और बिजनेसेज़ की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन की जाएंगी. इसके तहत सूक्ष्म उद्योग के तहत आने वाले स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों को डिजिटल सॉल्यूशन उपलब्ध कराना, वित्तीय तौर पर साक्षर करना, स्थानीय उद्योगों और स्थानीय आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने पर काम किया जाएगा.