9 new Vande Bharat Express trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को नौ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. ये नौ नई वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. इन वंदे भारत ट्रेनों से पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को कनेक्टिविटी मिलेगी. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को यात्रा समय में काफी बचत होगी.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये नौ नई वंदे भारत ट्रेनें 11 राज्यों में कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी. इन वंदे भारत ट्रेनों से पुरी, मदुरै और तिरुपति जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को कनेक्टिविटी मिलेगी. इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को यात्रा समय में काफी बचत होगी. नई ट्रेनें यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी.
ये भी पढ़ें – National Cinema Day: सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 13 अक्टूबर को सिर्फ ₹99 में मिलेगी मूवी की टिकट
नई वंदे भारत ट्रेनें देश में कनेक्टिविटी में सुधार करने और रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. ये नौ ट्रेनें 11 राज्यों- राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी. जिन नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी उनके नाम इस प्रकार हैं…
1– उदयपुर- जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
2– तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
3– हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस
4– विजयवाड़ा-चेन्नई (रेनिगुंटा के रास्ते) वंदे भारत एक्सप्रेस
5– पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
6– कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सेप्रेस
7– राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस
8– रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
9– जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस
ये भी पढ़ें – Chandrayaan-3 News: अभी और चांद पर सोएंगे विक्रम और प्रज्ञान! चंद्रयान-3 पर आ गया बड़ा अपडेट, जानें अब कब नींद से जगेंगे?
यात्रियों का बचेगा समय
ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के रूटों पर सबसे तेज गति से दौड़ेंगी और यात्रियों के समय में काफी बचत करेंगी. रूट पर मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे जल्दी सफर तय करेंगी. हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 2.5 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी. तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2 घंटे से अधिक समय की बचत करेगी. रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस और जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे के समय की बचत करेंगी तथा उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग आंधे घंटे जल्दी सफर तय करेंगी.
ये भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, दिल्ली में सभी पटाखों पर बैन, बाकी देश में ग्रीन पटाखों पर रोक नहीं
धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी में होगा सुधार
देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी एवं मदुरै के महत्वपूर्ण धार्मिक शहरों को जोड़ेगी. इसके अलावा, विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेनिगुंटा रूट से संचालित होगी और तिरुपति तीर्थस्थल केंद्र तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को होगा लाभ
इन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से देश में रेल सेवा के एक नए मानक की शुरुआत होगी. विश्व स्तरीय सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित ये ट्रेनें आम लोगों, पेशेवरों, व्यापारियों, छात्रों और पर्यटकों को यात्रा के आधुनिक, त्वरित और आरामदायक साधन प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होंगी.