All for Joomla All for Webmasters
खेल

न विराट कोहली..न केएल राहुल, कौन है रोहित शर्मा का पसंदीदा बैटिंग पार्टनर? बोले- हमारी बहुत गहरी दोस्ती है..

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे समय से भारतीय टीम के साथ हैं. इस बीच उन्होंने कई बल्लेबाजों के साथ बड़ी पारियों को अंजाम दिया है. लेकिन जब बात फेवरेट बैटिंग पार्टनर की आई तो हिटमैन के जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया है.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा, जो एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय टीम का हिस्सा हैं. मौजूदा समय में रोहित टीम इंडिया के कप्तान हैं और उन्हें वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में अपनी टीम को चैंपियन बनाने का शानदार मौका है. टीम इंडिया के लिए 2007 में अपना डेब्यू करने वाले रोहित ने मिडिल ऑर्डर से अपने करियर का आगाज किया था और 2011 से ओपनर के तौर पर अपना पैर जमा लिया. इस बीच उन्होंने कई प्लेयर्स के साथ बैटिंग की, लेकिन जब सवाल हुआ कि उनका फेवरेट बैटिंग पार्टनर कौन है तो उनके जवाब ने कई फैंस का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें– सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी, फिर भी World Cup में नहीं मिलेगा मौका, दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

रोहित शर्मा के साथ मौजूदा समय में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे हैं. इससे पहले केएल राहुल भी लंबे समय तक उनके ओपनिंग पार्टनर रहे और दोनों ने साथ में कई रिकॉर्ड्स भी बनाए. वहीं, पूर्व कप्तान विराट कोहली भी लंबे समय से उनके बैटिंग पार्टनर रहे. लेकिन जब रोहित शर्मा ने अपना फेवरेट बैटिंग पार्टनर स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को बताया है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम इंडिया को कई यादें दी हैं साथ ही टीम को मुश्किलों से भी उबारा है. शिखर इन दिनों काफी चर्चा में रहे क्योंकि उन्हें किस्मत की मार पड़ती नजर आ रही है. बड़े टूर्नामेंट्स में चैंपियन रहे शिखर को एशिया कप, वर्ल्ड कप और यहां तक की, एशियन गेम्स से भी नजरअंदाज कर दिया गया. जिसके बाद टीम मैनेजमेंट को इस फैसले पर काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा.

ये भी पढ़ें– भारत की वर्ल्ड कप टीम में बदलाव! कोच राहुल द्रविड़ ने खुद कर दिया खुलासा, इशारे से सबकुछ साफ

मैदान के बाहर हमारी बहुत गहरी दोस्ती है- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने न्यूज18 से कहा, ‘शिखर धवन और मेरी मैदान के अंदर और बाहर बहुत गहरी दोस्ती थी. हमने कई वर्षों तक एक साथ खेला है और यह एक ऐसी पार्टनरशिप रही है जिसका हिस्सा बनकर मैंने आनंद लिया. उनमें बहुत ही संक्रामक ऊर्जा है और उनके आस-पास रहना बहुत मजेदार है. हमने भारत के लिए सलामी जोड़ी के रूप में रिकॉर्ड्स भी बनाए.’

ये भी पढ़ें– Match Fixing: आईसीसी ने किया मैच फिक्सिंग रैकेट का खुलासा, तीन भारतीय समेत 8 लोग शामिल

इन दिनों भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को टक्कर दे रही है. भारतीय टीम ने इस सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. रोहित शर्मा वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों से रेस्ट पर हैं. सीरीज के आखिरी मैच में हिटमैन, विराट और हार्दिक जैसे स्टार वापसी करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top