All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro: लॉन्च से पहले नए पिक्सल फोन के दाम लीक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा

Google Pixel 8, Pixel 8 Pro: गूगल के नए पिक्सल फोन के लॉन्च में आधिकारिक तौर पर कुछ दिन बाकी बचे हैं। लेकिन अब लॉन्च से पहले Pixel 8 Series स्मार्टफोन की डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स लीक हो गए हैं। पिछले महीने Google ने Pixel 8 और Pixel 8 Pro के एक वीडियो रिलीज किया था जिससे फोन की डिजाइन का पता चला था। और अब लेटेस्ट लीक के आने से इन आने वाले पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ गई है।

ये भी पढ़ें68W टर्बोपावर चार्जिंग के साथ आता है Motorola का धमाकेदार फोन, कम दाम में मिलती है 12GB RAM

बेहतर फोटो और वीडियो के लिए नए कैमरा फीचर्स

91mobiles की रिपोर्ट में टिप्स्टर Kamila Wojciechowska द्वारा पोस्ट किए गए पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो के सारे कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। वीडियो से पता चलता है कि Pixel 8 और Pixel 8 Pro में नया Video Boost फीचर मिलेगा जिसके साथ फोन से लिए गए वीडियो ज्यादा स्टैबलिश और स्मूथ लगेंगे। इस वीडियो में लो-लाइट वीडियो फीचर के लिए एक नया Night Sight फीचर भी दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स कम रोशनी में भी क्लियर और डीटेल्ड वीडियो कैप्चर कर सकेंगे।

इसके अलावा, वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि नए Audio Eraser फीचर के साथ यूजर्स वीडियो में होने वाले अनचाहे बैकग्राउंड नॉइज़ को रिमूव कर सकेंगे। फोन में एक नया Real Tone फीचर भी मिलेगा जिसके साथ कैमरे में कैप्चर की जाने वाली सभी स्किन टोन एकदम सटीक दिखेंगी।

ये भी पढ़ेंबस कुछ दिन का इंतजार और… फिर आपके हाथ में होगा भारत का सबसे सस्ता 5G फोन, भर-भर कर मिलेंगे फीचर्स!

टिप्स्टर ने पिक्सल 8 सीरीज के मुख्य कैमरा स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। Pixel 8 में अपर्चर एफ/1.68, 82, 82° FoV और 1/1.31-इंच सेंसर, 8x Super Res ज़ूम के साथ 50MP वाइड-ऐंगल लेंस मिलेगा। इसके अलावा हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2, 125° FoV के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल सेंसर और 10.5MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।

Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में अपर्चर एफ/1.68, 82° FoV, 1/1.31-इंच सेंसर, 8x Super Res ज़ूम के साथ 50MP वाइड-ऐंहल लेंस, अपर्चर एफ/1.95 के साथ 48MP मॉड्यूल और अपर्चर एफ/2.8, 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 30x डिजिटल ज़ूम के साथ 48MP टेलिफोटो लेंस दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंमहंगा दिखने वाला फोन आज सेल में मिल रहा है सस्ता, तगड़ा ऑफर देख हर कोई खरीदने को तैयार

महंगे होंगे नए पिक्सल स्मार्टफोन

9to5google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल आने वाले पिक्सल फोन के दाम में बढ़ोत्तरी करेगा। खबरों के मुताबिक, कंपनी पिक्सल 8 को 699 डॉलर (करीब 58,000 रुपये) जबकि पिक्सल 8 प्रो को 999 डॉलर (करीब 83,000 रुपये) में लॉन्च करेगी। यानी दोनों मॉडल्स की कीमतों में 100 डॉलर का इजाफा किया जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों डिवाइसेज को 12 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि गूगल ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी दे दी है कि इन हैंडसेट के प्री-ऑर्डर्स 4 अक्टूबर से शुरू होंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top