All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

फेस्टिव सीजन में खरीदें Honda की ये कॉम्पैक्ट सेडान कार, मिल रहे हैं ₹41000 तक के बेनेफिट्स

Honda Amaze Festive Season Offer: कंपनी ने फेस्टिव सीजन में कार पर 41000 रुपए तक के बेनेफिट्स को ऑफर किया है. इसमें कई तरह के बेनेफिट्स शामिल हैं. यानी कि अगर आप सितंबर महीने में कार को बुक करते हैं तो ये कार आपको 41000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल सकती है.

ये भी पढ़ें – कम दाम में अच्छी डीजल एसयूवी चाहिए तो नई टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा थार समेत ये 6 ऑप्शन जरूर देखें

Honda Amaze Festive Season Offer: जापान की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी होंडा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार (Compact Sedan Car) Honda Amaze पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में कार को खरीदने के लिए ये ऑफर जारी किए हैं. बता दें कि ये ऑफर सितंबर महीने तक ही वैलिड हैं. यानी कि अभी भी आपके पास कार को डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए 4 दिन बाकी हैं. कंपनी ने फेस्टिव सीजन में कार पर 41000 रुपए तक के बेनेफिट्स को ऑफर किया है. इसमें कई तरह के बेनेफिट्स शामिल हैं. यानी कि अगर आप सितंबर महीने में कार को बुक करते हैं तो ये कार आपको 41000 रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल सकती है. इसमें कंपनी ने कॉरपोरेट डिस्काउंट, लॉयल्टी बोनस, स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे ऑफर्स को शामिल किया है. 

ये भी पढ़ें – Hyundai ने लॉन्च की नई i20 N Line, मिलेंगे 35 नए सेफ्टी फीचर्स; जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Honda Amaze पर ₹41000 तक का डिस्काउंट

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार पर 12349 रुपए की वैल्यू के फ्री ऑफ कॉस्ट एसेसरीज़ के लिए 10000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 5000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 6000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिलता है. 

इसके अलावा कंपनी कार पर 10000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है और 10000 रुपए का स्पेशल कॉरपोरेट डिस्काउंट भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है. बता दें कि इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor से है. 

ये भी पढ़ें – दीवाली से पहले महिंद्रा का झटका, बढ़ाए Thar, Scorpio N, XUV300 और XUV 700 के दाम, जानिए अब क्‍या होंगी कीमतें

Honda Amaze का प्राइस

कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.09 लाख रुपए है. ये कार 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है. कंपनी ने कार में 1199 सीसी  i-VTec पेट्रोल इंजन दिया है, 5 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. 

Honda Amaze के सेफ्टी फीचर्स

ये इंजन 66 पीएस की मैक्सिमम पावर और 110 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने कार में 2 फ्रंट एयरबैग्स दिए हैं. लाइट सेंसर्स के साथ ऑटोमैटिक हैडलाइट कंट्रोल मिलता है. रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. इसके अलावा EBD के साथ स्टैंडर्ड ABS भी मिलता है. वहीं कार में ECU Immobilizer System भी मिलता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top