All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Investment Tips: 1 साल के लिए निवेश करना है पैसा तो हाई रिटर्न देने वाले ये 4 ऑप्शंस आएंगे काम

तमाम लोग हैं जिनका मानना है कि निवेश लंबे समय के लिए करो, ताकि मुनाफा भी बड़ा हो. लेकिन कई बार ऐसी स्थिति सामने आ जाती है, जब आपको अचानक से पैसों की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ेंBank of Maharasta: इस सरकारी बैंक ने पहले जमा पर बढ़ाई ब्‍याज दर, अगले ही द‍िन ग्राहकों को द‍िया झटका

ऐसे में आपको पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए अपनी एफडी या दूसरी पॉलिसीज को मैच्‍योरिटी से पहले ही तुड़वाना पड़ जाता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने पैसे को लंबे समय के लिए इन्‍वेस्‍ट करने के साथ-साथ छोटी अवधि वाली स्‍कीम्‍स में भी निवेश करें. ताकि मुश्किल समय छोटी अवधि वाली स्‍कीम्‍स का पैसा आपके काम आ सके. यहां जानिए उन ऑप्‍शंस के बारे में जहां आप 1 साल के लिए भी निवेश कर सकते हैं और अच्‍छा रिटर्न भी प्राप्‍त कर सकते हैं.

बैंक एफडी

निवेश के तमाम ऑप्‍शंस होने के बावजूद भी एफडी को काफी पसंदीदा विकल्‍प माना जाता है. आप किसी भी बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी करवा सकते हैं. अलग-अलग टाइम पीरियड के हिसाब से ब्‍याज दर भी अलग-अलग होती है. पोस्‍ट ऑफिस में भी आपको 1 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी का विकल्‍प मिलता है, आप उसे भी चुन सकते हैं. एफडी कराने से पहले बैंकों और पोस्‍ट ऑफिस की ब्‍याज दरों को कंपेयर करें, उसके बाद एक साल की एफडी करवाएं. 

कॉर्पोरेट एफडी

कई कंपनियां अपने कारोबार के लिए मार्केट से पैसा जुटाती हैं और इसके लिए वो कंपनी एफडी जारी करती हैं. यह बिल्कुल उसी तरह से काम करती है, जैसे बैंक एफडी. इसके लिए फॉर्म कंपनी जारी करती है, जिसे ऑनलाइन भी भर सकते हैं. कॉरपोरेट एफडी में ब्याज दर बैंक एफडी की तुलना में ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: नवरात्रि से पहले आई गुड न्यूज, कर्मचारियों का DA हुआ कंफर्म! मिलेगी 27,000 रुपये ज्यादा सैलरी

हालांकि  बैंक एफडी की तुलना में कॉर्पोरेट एफडी के मामले में जोखिम थोड़ा ज्यादा होता है. लेकिन मजबूत और ज्यादा रेटिंग वाली कंपनियों की एफडी में जोखिम कम होता है. आमतौर पर कॉरपोरेट एफडी का मेच्योरिटी पीरियड 1 से 5 साल तक होता है. आप अपनी सहूलियत के मुताबिक कोई भी अवधि चुन सकते हैं.

रेकरिंग डिपॉजिट

रेकरिंग डिपॉजिट को सामान्‍य भाषा में आरडी के तौर पर जाना जाता है. ये स्‍कीम एक तरह की गुल्‍लक की तरह है, जिसमें हर महीने आपको एक निश्चित अमाउंट जमा करना होता है. मैच्‍योरिटी पर आपको कुल रकम ब्‍याज समेत मिलती है. आरडी में भी आप 1 साल से लेकर अलग-अलग अवधि का विकल्‍प चुन सकते हैं. सभी बैंकों में आपको आरडी की सुविधा मिल जाएगी. आप तमाम बैंकों में आरडी पर मिलने वाली ब्‍याज दर की तुलना करें और जहां भी ज्‍यादा ब्‍याज मिले वहां पैसा इन्‍वेस्‍ट करें. आरडी का ऑप्‍शन आपको पोस्‍ट ऑफिस में भी मिलता है, लेकिन वहां इसकी अवधि 5 साल की होती है.

डेट म्यूचुअल फंड

एक साल के लिए निवेश करना है तो आप डेट म्यूचुअल फंड का विकल्‍प भी चुन सकते हैं और 12 महीनों के लिए पैसा इसमें निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें India Economy: 2050 में इस शिखर पर रहेगा भारत, 900 फीसदी बढ़ेगी जीडीपी, इतनी हो जाएगी प्रति व्यक्ति आय

आप डेट फंड में जो भी निवेश करते हैं, उसे सुरक्षित जगह पर निवेश किया जाता है. आमतौर पर डेट फंड की तय मैच्योरिटी डेट होती है. इसमें भी आपको काफी अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top