All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank of Maharasta: इस सरकारी बैंक ने पहले जमा पर बढ़ाई ब्‍याज दर, अगले ही द‍िन ग्राहकों को द‍िया झटका

bank

Bank of Maharashtra FD MCLR: बैंक ने एक बयान में कहा कि ब्याज दर में वृद्धि बैंक की तरफ से निर्धारित अवधि के अनुसार एफडी और स्‍पेशल सेव‍िंग स्‍कीम पर लागू होगी. बैंक ने एफडी की नई दर को 12 अक्टूबर से लागू कर द‍िया है.

ये भी पढ़ें India Economy: 2050 में इस शिखर पर रहेगा भारत, 900 फीसदी बढ़ेगी जीडीपी, इतनी हो जाएगी प्रति व्यक्ति आय

Bank of Baroda Interest Rates: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने चुनिंदा अवधि के लिए कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (MCLR) 0.1 प्रतिशत बढ़ा दी है. बैंक की तरफ से तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि व्‍हीकल, पर्सलन और होम लोन जैसे ज्‍यादातर लोन के ल‍िए ब्याज दर को तय करने के ल‍िए इस्तेमाल की जाने वाली एक-वर्षीय एमसीएलआर (MCLR) को 8.60 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें7th Pay Commission: नवरात्रि से पहले आई गुड न्यूज, कर्मचारियों का DA हुआ कंफर्म! मिलेगी 27,000 रुपये ज्यादा सैलरी

नई दर को 12 अक्टूबर से लागू कर द‍िया गया

नई एमसीएलआर (MCLR) को 11 अक्टूबर, 2023 से लागू कर द‍िया गया है. दूसरी तरफ बैंक ने अपनी एफडी की दरों में 1.25 प्रतिशत तक का इजाफा क‍िया है. बैंक ने एक बयान में कहा कि ब्याज दर में वृद्धि बैंक की तरफ से निर्धारित अवधि के अनुसार एफडी और स्‍पेशल सेव‍िंग स्‍कीम पर लागू होगी. बैंक ने एफडी की नई दर को 12 अक्टूबर से लागू कर द‍िया है. बैंक ने कहा कि 46 से 90 दिन की जमा पर ब्याज दर में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. इससे व्यक्ति और ब‍िजनेस सेक्‍टर ज्‍यादा बचत के ल‍िए उत्साहित होंगे.

ये भी पढ़ेंSIP का दम, 4 करोड़ लोगों ने लगाया पैसा, 16,420 करोड़ रुपये का निवेश

एक साल की जमा पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज
बैंक एक साल की जमा पर 6.50 प्रतिशत का ब्याज देगा. एक साल से ज्‍यादा की जमा के लिए ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत की गई है. बैंक की तरफ से बताया गया क‍ि सीन‍ियर स‍िटीजन को एफडी पर 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. उन्हें 200 से 400 दिन की स्‍पेशल सेव‍िंग पर 7.5 प्रतिशत का आकर्षक ब्याज द‍िया जाएगा. बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि आकर्षक ब्याज दरें शॉर्ट टर्म और लॉन्‍ग टर्म सेव‍िंग करने वाले दोनों तरह के ग्राहकों को शानदार व‍िकल्‍प उपलब्‍ध कराती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top