SBI के कस्टमरर्स को UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट करने या पैसा रिसीव करने में परेशानी आ सकती है.
ये भी पढ़ें– Oil Price: त्योहारों पर तेल की भारी मांग, कीमतों में दिखा सुधार, अब ये है नए दाम
SBI UPI Payment: क्या आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कस्टमर हैं? और यूपीआई डिजिटल पेमेंट सर्विस (UPI Service) का इस्तेमाल करते हैं? तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने एक अर्जेट अनाउंसमेंट की है जिसमें कहा गया है कि SBI कस्टमर्स को UPI ट्रांजैक्शन करने में थोड़ी परेशानी आ सकती है. बैंक ने इसकी वजह बताते हुए X (पहले ट्विटर) पर ट्वीट किया कि हम टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने के प्रोसेस में हैं. ऐसे में आपको यूपीआई सर्विस में कभी-कभी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हम इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं, हम जल्द ही आपको अगला अपडेट देंगे.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Prices: नोएडा-गुरुग्राम में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर और राज्य में क्या है भाव?
कई यूजर्स परेशान
SBI की तरफ से एक्स पर अनाउंसमेंट करने के बाद यूजर्स की प्रतिक्रिया भी देखने को मिली. बैंक की इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, मैं UPI पेमेंट के जरिये ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहा हूं. कृपया सर्वर अपग्रेडेशन के मुद्दे को हल करें, क्योंकि हमें अपने निजी काम के लिए तत्काल ट्रांजैक्शन की जरूरत थी, कृपया मुझे बताएं कि सर्वर कितने घंटे में बहाल हो जाएगा. वहीं कुछ यूजर्स ने शनिवार को शिकायत की कि उन्हें पूरे दिन SBI ऑनलाइन और डिजिटल सर्विस ने परेशान किया. कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आपने इस परेशानी को लेकर पहले क्यों नहीं बताया. एसबीआई कस्टमर्स सुबह से ही यूपीआई से पेमेंट में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं.
इंटरनेट बैंकिंग में भी आई दिक्कत?
वहीं कई यूजर्स ने इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल में भी परेशानी की शिकायत की. हालांकि SBI ने इस परेशानी के लिए पहले ही कस्टमर्स को जानकारी दे दी थी.
ये भी पढ़ें– डेबिट कार्ड से बेहतर क्यों है Credit Card, जानिए इसकी वजह
बैंक ने मैसेज में कहा था कि शेड्यूल्ड एक्टिविटी के चलते 14 अक्टूबर 2023 को 00:40 बजे से 02:10 बजे तक इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन सर्विस उपलब्ध नहीं रहेंगी. बता दें SBI अकाउंट का इस्तेमाल UPI Payment Service के लिए बड़ी संख्या में होता है.