All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI Payment Safety Tips: UPI पेमेंट के समय एक गलती से हो सकता है नुकसान, जानें- क्या है बचने का तरीका?

UPI से पेमेंट करते समय अक्सर गलतियां होने की संभावनाएं रहती हैं. इससे बचने के लिए आपको सावधानी बरतनी चाहिए.

UPI Payment Safety Tips In Hindi: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) का इस्तेमाल करके भुगतान (Payment) करते समय, ध्यान रखने योग्य सात महत्वपूर्ण बातें यहां दी गई हैं:

ये भी पढ़ें75 लाख LPG Connection Free में देगी केंद्र सरकार, जानें कैसे करे अप्लाई?

अपना UPI पिन सुरक्षित करें

अपने UPI पिन को अपने ATM पिन की तरह सुरक्षित रखें. इसे कभी भी किसी के साथ साझा न करें और आसानी से अनुमान लगाए जाने वाले पॉसवर्ड सेट करने से बचें.

विश्वसनीय ऐप्स का इस्तेमाल करें

केवल अपने बैंक या अधिकृत सेवा प्रदाताओं द्वारा प्रदान किए गए आधिकारिक और विश्वसनीय UPI ऐप्स का इस्तेमाल करें. थर्ड-पार्टी ऐप्स से सावधान रहें.

रिसीवर का डीटेल वेरीफाई करें

भुगतान (Payment) की पुष्टि करने से पहले रिसीवर की UPI आईडी या खाता संख्या दोबारा जांच लें. ग़लतियां महंगी पड़ सकती हैं.

ट्रांजैक्शन लिमिट तय करें

ये भी पढ़ें– New TCS Rules: नया टीसीएस नियम 1 अक्टूबर से होगा लागू, जानिए विदेश यात्रा और फॉरेक्स पेमेंट पर क्या होगा असर

एक दिन में आप कितनी राशि ट्रांसफर कर सकते हैं, इसे कंट्रोल करने के लिए अपने UPI ऐप के भीतर हर रोज के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट तय करें. यह सुरक्षा की एक एडिशनल लेयर जोड़ता है.

घोटालों से सावधान रहें

आपके UPI विवरण मांगने वाले अनचाहे भुगतान (Payment) अनुरोधों या कॉल से सावधान रहें. घोटालेबाज अक्सर फ़िशिंग टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं.

ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक करें

किसी भी अनधिकृत या संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए नियमित रूप से अपने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की समीक्षा करें. किसी भी विसंगति की सूचना तुरंत अपने बैंक को दें.

अपने फोन को सुरक्षित रखें

यह सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफ़ोन में लेटेस्ट सेक्योरिटी सॉफ़्टवेयर है. अपने डिवाइस को सुरक्षित करने के लिए स्क्रीन लॉक, पिन या बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करें, जिससे आपके UPI ऐप तक अनधिकृत पहुंच को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें– Vande Bharat में अब आम आदमी भी कर सकेगा सफर, Railway की तैयारी जान झूम उठेंगे इन राज्यों के लोग

गौरतलब है कि कई बार यह देखा जाता है कि लोग पेमेंट करते समय अगर गलत डीटेल भर देते हैं या गलत नंबर पर पेमेंट कर देते हैं तो उनका पेमेंट किसी दूसरे के पास पहुंच जाता है. इससे उनको नुकसान हो जाता है. पेमेंट करने वाला व्यक्ति परेशानी में पड़ जाता है. ऐसे में पेमेंट करने से पहले उपरोक्त बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ताकि किसी भी नुकसान से बचे रहें. इन दिशानिर्देशों का पालन करके, आप UPI का इस्तेमाल करते समय अपनी वित्तीय जानकारी और ट्रांजैक्शन को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top