All for Joomla All for Webmasters
समाचार

सोने से भी महंगा है सांप का जहर, इस प्रजाति के सांप के विष की तो मिलती है मुंहमांगी कीमत

Snake Venom Price: सांप के जहर से विषरोधी दवाओं के साथ ही दिल का दौरा, स्ट्रोक, अल्जाइमर और पार्किंसन रोग के इलाज की दव

ये भी पढ़ें– मालिक ने दिवाली को बनाया खुशियों का त्योहार, कर्मचारियों को गिफ्ट की कार, कहा – यही हैं हमारे ‘सुपरस्टार’

नई दिल्ली. नोएडा पुलिस द्वारा पांच लोगों को सांपों और सांप के जहर के साथ धर दबोचे जाने के बाद से ही सांप का जहर चर्चा में है. इस केस में यूट्यूबर, इंफ्लूएंसर और बिग बॉस ओटीटी2 के विजेता एल्विस यादव (Elvis Yadav) का नाम आने के बाद तो यह मामला काफी हाई प्रोफाइल हो गया है. वैसे भारत में सांप का जहर (Snake Venom) पकड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. कुछ साल पहले पश्चिम बंगाल में कुछ लोग करीब ढाई अरब रुपये कीमत के सांप के जहर के साथ पकड़े गए थे. सांप का जहर बहुत महंगा है. कुछ प्रजातियों के सांपों के जहर की कीमत तो सोने से भी बहुत महंगी है. भारत में पाए जाने वाले स्‍पेक्‍टेकल्‍ड कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत करीब साढे बारह हजार रुपये (Snake Venom Price) है.

भारत में हर साल करीब 50 हजार लोग सांप द्वारा डसे जाने के चलते मरते हैं. एक तरफ सांप के जहर से इंसानों की मौत होती है, दूसरी तरफ यह इंसान जान बचाने के काम भी आता है. सांप के जहर से दवाएं बनती हैं. विषरोधक दवाएं तो सांप के जहर से ही बनाई जाती है. अब तो दुनियाभर में नशेड़ी भी सांप के जहर को नशे के रूप में भी इस्‍तेमाल करने लगे हैं. नोयडा पुलिस का भी कहना है कि उसने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, वे रेव पार्टी में नशे के लिए सांप के जहर और सांपों की सप्‍लाई करते हैं.

ये भी पढ़ें– बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर नोएडा में FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें पूरा मामला

प्रजाति और देश के अनुसार कीमत
दुनिया भर में करीब 3000 हजार तरह के सांप पाए जाते हैं. भारत में भी 272 प्रजाति के सांप मिलते हैं. इनमें से केवल 58 प्रजाति के सांप ही जहरीले हैं. कॉमन करैत, रसल्‍स वाइपर, सॉ-स्‍केल्‍ड वाइपर और इंडियन कोबरा भारत के चार सबसे जहरीले सांप हैं. सांपों के जहर की कीमत उनकी प्रजाति के आधार पर अलग-अलग होती है. इसके अलावा अलग-अलग देशों में भी रेट भिन्‍न-भिन्‍न हैं. जैसे चीन में सांप का जहर यूरोप और अमेरिका के मुकाबले बहुत सस्‍ता है.

किस भाव बिकता है जहर?
भारत, बांग्‍लादेश, पाकिस्‍तान और नेपाल सहित एशिया के कई देशों में पाए जाने वाले स्‍पेक्‍टेकल्‍ड कोबरा के एक ग्राम जहर की कीमत अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में करीब साढ़े बारह हजार रुपये (150 डॉलर) है. कॉमन करैत सांप गांवों और जंगलों में खूब निकलता है. भारत में इंसानों को सबसे ज्‍यादा यही सांप काटता है. इसका जहर के एक ग्राम की कीमत भी 8 से 10 हजार रुपये तक बताई जाती है.
आस्‍ट्रेलिया सहित कई देशों में मिलने वाले कोरल सांप के जहर की कीमत बहुत ज्‍यादा है. आस्‍ट्रेलिया में इसकी कीमत 53 हजार रुपये (641 डॉलर) है. इसी तरह ब्राउन स्‍नैक का एक ग्राम जहर तो कई देशों में 4,000 डॉलर यानी करीब तीन लाख 30 हजार रुपये में मिलता है.

ये भी पढ़ें– CG Election 2023: 3100 में धान खरीदी, 500 में गैस सिलेंडर, मजदूरों को 10 हजार, BJP के घोषणा पत्र की खास बातें

क्‍यों इतना महंगा है सांप का जहर?
सांप का जहर दुर्लभ है. यह बहुत कम मात्रा में निकलता है. यही इसके इतना महंगा होनी की वजह है. सांप पालना और उनका जहर निकालना बहुत खतरनाक काम है. दुनियाभर में यह बड़े पैमाने पर नहीं होता. सांप के जहर में पाए जाने वाले प्रोटीन का उपयोग कई तरह की बीमारियों जैसे दिल का दौरा, स्ट्रोक, अल्जाइमर और पार्किंसन रोग के इलाज के लिए किया गया है. विषरोधी दवाएं इससे बनाई जाती हैं. इसी वजह से सांप के जहर की खूब मांग है. यही मांग इसे सोने से महंगा बनाती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top