All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मालिक ने दिवाली को बनाया खुशियों का त्योहार, कर्मचारियों को गिफ्ट की कार, कहा – यही हैं हमारे ‘सुपरस्टार’

हर साल कई ऐसे कंपनी के मालिक खबरों में आते हैं जो कर्मचारियों को इतनी मंहगी गिफ्ट देते हैं कि मालिक के प्रति लोगों के लिए वे मिसाल बन जाते हैं. ऐसे ही एक और बड़े दिल वाले फार्मा कंपनी के मालिका का वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें– CG Election 2023: 3100 में धान खरीदी, 500 में गैस सिलेंडर, मजदूरों को 10 हजार, BJP के घोषणा पत्र की खास बातें

नई दिल्ली: त्योहारों की सीजन शुरू हो चुका है. नवरात्रि खत्म होने के बाद अब दीवाली आने वाली है. दीवाली के समय पर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे देती है. हर साल कई ऐसे कंपनी के मालिक खबरों में आते हैं, जो कर्मचारियों को इतनी मंहगी गिफ्ट देते हैं कि मालिक के प्रति एक सम्मान की भावना जग जाती है. इस साल भी दीवाली से पहले फार्मा कंपनी के मालिक एम. के. भाटिया ने अपने कर्मचारी को गाड़ी गिफ्ट दिया है. टोटल 12 लोगों को कार गिफ्ट किया गया है. कंपनी के मालिक एम. के. भाटिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वे अपने कर्मचारी को किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं मानते.

ऑफिस बॉय को मिली कार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शो रूम में ये 12 कर्मचारी अपनी कार के साथ खुश नजर आ रहे है.  एम. के. भाटिया ने कर्मचारियों को गिफ्ट कर रहे हैं. वीडियो को देखकर लोग एम. के. भाटिया की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि मालिक का दिल कितना बड़ा है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.  जिन कर्मचारियों को कार गिफ्ट में मिली है, उनमें एक ऑफिस बॉय भी शामिल है

ये भी पढ़ें– बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर नोएडा में FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें पूरा मामला

मालिक एम. के. भाटिया ने कहा कर्मचारी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं

ये भी पढ़ें– बुलाती है पर जाने का नहीं..अमेजन ने पहले कर्मचारी को निकाला, अब फिर जॉब देने को तैयार, बंदे ने दिखा दिया आईना

फार्मा कंपनी के मालिक एम. के. भाटिया कहते हैं, “कुछ समय पहले जब हमारी टीम बढ़ रही थी तो मैंने कहा था कि आप हमारे स्टार हैं. फिर हमने विकास किया,हम उन्हें सेलिब्रिटी जैसा महसूस कराना चाहते थे. हर कोई सेलिब्रिटी है.” मैं हमेशा बड़ा नहीं हुआ हूं…मुझे असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन मैं पीछे हट गया…पहले, मेरा दिल्ली में एक छोटा सा कार्यालय था. मैं 2015 में चंडीगढ़ आया और एक छोटा सा ऑफिस खरीदा.जिन लोगों को भरोसा था कि यह कंपनी ऐसा कर सकती है बड़े बनें ये सितारे. हर किसी का सपना होता है कि उसके पास एक कार हो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top