All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

WeWork ने बैंकरप्सी के लिए किया आवेदन; कभी 47 अरब डॉलर था वैल्यूएशन, क्या भारत के ऑफिस भी होंगे बंद?

WeWork Bankcruptcy Latest Update: कंपनी ने अपने कर्ज को कम करने तथा बही-खाते को दुरुस्त करने के लिए व्यापक पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू की है. न्यूयॉर्क एक्सचेंज में सूचीबद्ध वीवर्क ने कहा है कि अमेरिका और कनाडा के बाहर स्थित उसके केंद्र इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे.

WeWork Bankcruptcy Latest Update: कभी वॉल स्ट्रीट की बड़ी कंपनियों में शुमार रही वैश्विक कोवर्किंग कंपनी वीवर्क ने अमेरिका में दिवाला संरक्षण के लिए आवेदन किया है. कोवर्किंग से आशय एक ही स्थान पर कई कंपनियों के लिए कार्यालय से है. वीवर्क दुनिया की प्रमुख कोवर्किंग कंपनियों में आती है. वीवर्क ने दिवाला संरक्षण के चैप्टर 11 के तहत यह आवेदन किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने कर्ज को कम करने तथा बही-खाते को दुरुस्त करने के लिए व्यापक पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू की है. न्यूयॉर्क एक्सचेंज में सूचीबद्ध वीवर्क ने कहा है कि अमेरिका और कनाडा के बाहर स्थित उसके केंद्र इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे. 

ये भी पढ़ें– UPI ने बनाया नया रिकॉर्ड, अक्टूबर में पहली बार हुईं 1100 करोड़ से भी ज्यादा ट्रांजेक्शन, फोनपे है सबसे आगे

कभी 47 अरब डॉलर था वैल्यूएशन

सॉफ्टबैंक समर्थित वीवर्क इंक का बाजार मूल्यांकन कभी 47 अरब डॉलर था. चालू साल की पहली छमाही में कंपनी को 69.6 करोड़ डॉलर का शुद्ध घाटा हुआ है. वीवर्क इंडिया का स्वामित्व बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी एम्बैसी ग्रुप के पास है. उसने कहा है कि वैश्विक स्तर पर घटनाक्रम का भारतीय कारोबार पर असर नहीं पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें– Petrol Price Today: कच्चा तेल हुआ सस्ता, क्या पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी आई गिरावट? यहां चेक करें रेट

भारतीय कारोबार पर नहीं पड़ेगा असर

वीवर्क के देशभर में 50 से अधिक केंद्र हैं. वीवर्क इंडिया में एम्बैसी ग्रुप की 73 प्रतिशत हिस्सेदारी है. शेष 27 प्रतिशत हिस्सेदारी वीवर्क ग्लोबल के पास है. वीवर्क ग्लोबल ने जून, 2021 में वीवर्क इंडिया में 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया था. वीवर्क ने दिवाला आवेदन में कहा है कि वह कुछ ऐसे गंतव्यों पर लीज को रद्द करना चाहती है, जो इसके लिए अब परिचालन महत्व के नहीं रह गए हैं. कंपनी ने सोमवार को कहा कि सभी प्रभावित सदस्यों को इसके बारे में अग्रिम नोटिस भेज दिया गया है. 

ये भी पढ़ें– अशनीर ग्रोवर ने लगाए Mamaearth IPO में पैसे, सोशल मीडिया पर डाल दिया एक ऐसा पोस्ट कि मच गया बवाल!

भारत में निवेश जारी रहेगा!

WeWork India के सीईओ करण विरवानी का कहना है कि देश के 7 शहरों में 90000 डेस्क है. उन्होंने कहा कि भारत में इस कंपनी के बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत में इस कंपनी का बिजनेस एकदम अलग है और ये स्ट्रैटेजिक रिऑर्गेनाइजेशन प्रोसेस का हिस्सा नहीं है. 

विरवानी ने कहा कि एंबैसी ग्रुप वीवर्क इंडिया बिजनेस में भविष्य में निवेश करता रहेगा. हम पूरी तरह से इनोवेटिव फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशन्स देने पर फोकस करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वीवर्क इंडिया 2021 से भारत में मुनाफे में ही है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top