All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Diwali Offer: इस दिवाली इन 4 Credit Card पर मिल रही हैं तगड़ी Deals, पा सकते हैं 25% तक का Cashback

credit-card

अगर आप किसी खास कंपनी के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से शॉपिंग करते हैं तो आपको तगड़ा डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है. आइए जानते हैं ऐसे ही 4 खास क्रेडिट कार्ड के बारे में, जो दे रहे हैं शानदार डील.

इन दिनों फेस्टिव सीजन (Festive Season) के चलते हर तरफ सेल लगी हुई हैं. भले ही बात ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की करें या फिर ऑफलाइन शॉपिंग (Offline Shopping) की. हर जह आपको एक से बढ़कर एक डील (Deal) और डिस्काउंट देकर लुभाने की कोशिश हो रही है. इन डील्स में बहुत सारी ऐसी भी डील हैं, जो क्रेडिट कार्ड पर मिल रही हैं. यानी अगर आप किसी खास कंपनी के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से शॉपिंग करते हैं तो आपको तगड़ा डिस्काउंट और कैशबैक दिया जा रहा है. आइए जानते हैं ऐसे ही 4 खास क्रेडिट कार्ड के बारे में, जो दे रहे हैं शानदार डील.

ये भी पढ़ेंऐपल का दिवाली गिफ्ट! अगर आपके पास है iPhone, तो मिलेगा 10 फीसद बोनस

1- Flipkart Axis Bank Credit Card

इसके लिए आपको सालाना 500 रुपये की फीस चुकानी होगी. हालांकि, अगर आप पूरे साल में 3.5 लाख रुपये तक की शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से कर लेते हैं तो आपकी एनुअल फीस माफ कर दी जाएगी. इस पर खूब सारी ऑनलाइन डील मिल रही हैं. फ्लिपकार्ट पर तो पूरे साल इस कार्ड पर डील मिलती रहती है. इस कार्ड से फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने पर आपको 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. वहीं Cleartrip, cult.fit, PVR, Swiggy, TATA PLAY और Uber पर आपको 4 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा बाकी तमाम जगहों से शॉपिंग करने पर भी आपको 1.5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.

ये भी पढ़ेंSarkari Naukri Result Live: आईबी और एसजीपीजीआई में निकलीं भर्तियां, पढ़ें नौकरी से जुड़ी हर अपडेट

2- Amazon ICICI Credit Card

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने आईसीआईसीआई के साथ मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है. इस पर आपको कोई एनुअल फीस नहीं देनी होती है. वहीं इस कार्ड के जरिए अमेजन से शॉपिंग करने पर प्राइम मेंबर्स को 5 फीसदी कैशबैक मिलता है. वहीं नॉन-प्राइम मेंबर्स को 3 फीसदी कैशबैक मिलता है. अगर आप फ्लाइट बुकिंग, रीचार्ज, बिल भुगतान, गिफ्ट कार्ड या अमेजन पे पार्टनर मर्चेंट्स पर इससे पैसे खर्च करते हैं तो आपको 2 फीसदी का कैशबैक मिलता है. इनके अलावा बाकी सारे खर्चों पर भी आपको 1 फीसदी कैशबैक मिलता है.

3- Swiggy HDFC Credit Card

एचडीएफसी बैंक और स्विगी ने साथ मिलकर ये क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. इसकी एनुअल फीस 500 रुपये है, जबकि अगर आप साल भर में 2 लाख रुपये खर्च कर देते हैं तो यह फीस नहीं लगती है. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से स्विगी, इंस्टामार्ट, डाइनआउट या जेनी (Genie) से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलता है. वहीं अगर आप तमाम पार्टनर मर्चेंट्स के पास ऑनलाइन इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. बाकी तमाम खर्चों पर आपको 1 फीसदी का कैशबैक मिलेगा.

ये भी पढ़ेंकौन है वो अफसर,जिसकी वजह से इनकम टैक्स को देने पड़ेगे 1128 करोड़,वोडाफोन जीत गई केस

4- Airtel Axis Bank Credit Card

एयरटेल और एक्सिस बैंक ने साथ मिलकर यह क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. अगर आप ये क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको 500 रुपये की एनुअल फीस चुकानी होगी. वहीं इस क्रेडिट कार्ड पर सालाना 2 लाख रुपये खर्च करने पर आपकी एनुअल फीस माफ यानी वेव ऑफ हो जाती है. अगर आप इस कार्ड का इस्तेमाल करते हुए Airtel Thanks के जरिए एयरटेल मोबाइल, ब्रॉडबैंड, वाई-फाई और डीटीएच के बिल का भुगतान करते हैं तो आपको 25 फीसदी का कैशबैक मिलता है. अगर आप Airtel Thanks ऐप के जरिए किसी भी तरह के यूटिलिटी बिल का भुगतान करते हैं तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलता है. इतना ही नहीं, अगर आप Zomato, Swiggy और BigBasket जैसे प्लेटफॉर्म से इस कार्ड का इस्तेमाल करते हुए शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. बाकी सभी जगहों से शॉपिंग पर आपको 1 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top