All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

खाता खाली फिर भी जमकर मनाएं दिवाली, झोला भर-भर खरीदें सामान, अगले महीने करें भुगतान, हर मोबाइल में खुली है ‘दुकान’

paytm

वर्तमान समय में देश की कई कंपनियां बाय नाउ पे लेटर (BNPL) की सुविधा देते हैं. इसी क्रम में डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम की बीएनपीएल की सुविधा का नाम पेटीएम पोस्टपेड है. इस सर्विस के तहत पेटीएम ग्राहक के पोस्टपेड अकाउंट में क्रेडिट लिमिट दिए जाते हैं.

नई दिल्ली. देश में फेस्टिव सीजन चल रहा है. इस दौरान लोग जमकर खरीदारी करते हैं. कई बार फेस्टिव सीजन में लोगों के बैंक अकाउंट में पैसे खत्म हो जाते है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है. इस स्थिति में पेटीएम पोस्टपेड (Paytm Postpaid) आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस सर्विस के तहत आप खर्च पहले करते हैं और उसका रीपेमेंट बाद में करना होता है.

ये भी पढ़ेंDhanteras: डिजिटल गोल्ड खरीदने के भी होंगे कई फायदे, लोगों को मिलेगी ये सुविधा

वर्तमान समय में देश की कई कंपनियां बाय नाउ पे लेटर (BNPL) की सुविधा देते हैं. इसी क्रम में डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम की बीएनपीएल की सुविधा का नाम पेटीएम पोस्टपेड है. इस सर्विस के तहत पेटीएम ग्राहक के पोस्टपेड अकाउंट में क्रेडिट लिमिट दिए जाते हैं. यह लिमिट यूजर के क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है. इस लिमिट के जरिए आप पेटीएम ऐप पर रिचार्ज, बिल पेमेंट या शॉपिंग आदि में कर सकते हैं. कई ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट को भी पेटीएम पोस्टपेड के जरिए पेमेंट किया जा सकता है. खास बात है कि पेटीएम पोस्टपेड के यूजर्स अपने आसपास के छोटे दुकानों पर भी इसके जरिए पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंअचानक इतना सस्ता हो गया कच्चा तेल, क्या इस दिवाली देश में मिलेगी पेट्रोल-डीजल पर राहत?

कब होता है बिल जनरेट
पेटीएम पोस्टपेड का बिल हर माह की 1 तारीख को जरनेट होता है. बिल के पेमेंट की डेडलाइन हर महीने की 7 तारीख है. इस तरह से आपको रीपेमेंट करने के लिए 37 दिन तक का समय मिल जाता है. आप पेटीएम पोस्टपेड से किए गए ट्रांजैक्शन को ईएमआई में भी बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंमूडीज ने माना, दमदार है भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, 6.7 फीसदी की वृद्धि दर रहेगी बरकरार

Paytm Postpaid को कैसे करें एक्टिवेट
अगर आप एलिजिबल हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं.
>> पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करें और सर्च आइकन पर Paytm Postpaid टाइप करें.
>> इसके बाद Paytm Postpaid आइकन पर क्लिक करें.
>> इसके बाद केवाईसी (KYC) पूरी करें. केवाईसी की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है.
>> केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी पेटीएम पोस्टपेड सर्विस एक्टिवेट हो जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top