Diwali Bank Holidays 2023: कई त्योहारों से पटे पड़े इस महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहने वाले हैं. वहीं दिवाली के 5 दिन के त्योहार (धनतेरस, छोटी दिवाली, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज आदि) के दौरान बैंक में अवकाश रहेगा.
ये भी पढ़ें– कौन है वो अफसर,जिसकी वजह से इनकम टैक्स को देने पड़ेगे 1128 करोड़,वोडाफोन जीत गई केस
Bank Holidays in November 2023: भारत में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है. अगले हफ्ते दिवाली, भैयादूज और छठ जैसे बड़े त्योहार आएंगे. 10 नवंबर से बैंक लगातार 6 दिन बंद रहेंगे. दिवाली के साथ, गोवर्धन पूजा, बलि प्रतिपदा, भाई दूज के मौके पर देश के कई शहरों में 10 से 15 नवंबर तक बैंक बंद रहेंगे. वहीं, नवंबर महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद हैं. ऐसे में अगर आप भी नवंबर में बैंकों से जुड़े जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, उस दिन बैंक हॉलिडे हो.
ये भी पढ़ें– Diwali Offer: इस दिवाली इन 4 Credit Card पर मिल रही हैं तगड़ी Deals, पा सकते हैं 25% तक का Cashback
यहां आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक नवंबर में 15 दिन बंद नहीं रहेंगे. बैंकों की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. ये छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : धनतेरस पर नोएडा में महंगा हुआ पेट्रोल, गाजियाबाद में सस्ता, आपके शहर का देखें रेट
ये है नवंबर 2023 की छुट्टियों की लिस्ट
- 1 नवंबर- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ : बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
- 5 नवंबर- रविवार की छुट्टी
- 10 नवंबर- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 नवंबर- दूसरा शनिवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 नवंबर- रविवार का अवकाश.
- 13 नवंबर- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली : अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 नवंबर- दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा : अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
- 15 नवंबर- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया : गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
- 19 नवंबर- रविवार की छुट्टी.
- 20 नवंबर- छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 नवंबर- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल : देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 25 नवंबर- चौथा शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 नवंबर- रविवार
- 27 नवंबर- गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा : अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 नवंबर- कनकदास जयंती : बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.