All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

फेस्टिव सीजन में SBI कार्ड पर मिल रहा धाकड़ कैशबैक ऑफर, इन ब्रांड्स से शॉपिंग पर शानदार मौका

फेस्टिव सीजन में स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से शापिंग करने पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं. साथ ही ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें– अगर ATM से ही निकलें कटे-फटे नोट तो क्या करें, जानें- क्या हैं RBI गाइडलाइंस?

Festival Offer on SBI Card: फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं. ऑनलाइन मार्केट से लेकर ऑफलाइन मार्केट्स में डिस्काउंट और ऑफर्स की भरमार है. इस समय SBI Card भी सानदार ऑफर्स का मौका लेकर आया है. एसबीआई के प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड रखने वालों के लिए स्पेशल कैशबैक ऑफर पेश किया गया है. यह कैशबैक ऑफर पूरे फेस्टिव सीजन के लिए है. इसकी खासियत यह है कि इस कार्ड से शॉपिंग करने वाले कार्ड होल्डर्स को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल, लैपटॉप, फैशन, फर्नीचर और ज्वेलरी से लेकर ग्रॉसरी तक की खरीदारी पर कैशबैक ऑफर मिल रहा है.

ऐसे कार्डहोल्डर्स के लिए SBI Card की तरफ से EMI पर फोकस किया जा रहा है. SBI Card ने इसके लिए कई ब्रांड्स के साथ करार किया है, ताकि कार्डहोल्डर्स को बड़ी खरीदारी करने पर सहूलियतें मिल सकें.

SBI कार्ड से शॉपिंग पर होगा फायदा

SBI कार्ड धारकों के फेस्टिवल ऑफर 2023 के तहत कस्टमर्स को 600 नेशनल लेवल के ऑफर दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Bank Locker लेने का है प्लान? इसके लिए लॉकर Rent समेत आपको चुकाने पड़ सकते हैं ये 5 चार्ज

इसके अलावा करीब 1,500 रीजनल और हाइपरलोकल स्तर पर 15 नवंबर 2023 तक इस तरह के खास ऑफर्स जारी रहेंगे. इस स्पेशल फेस्टिवल ऑफर्स के तहत कुल 2,700 शहरों में सामानों की शॉपिंग पर 27.5% तक का कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

इसमें सबसे खास बात यह है कि ये ऑफर Flipkart, Amazon, Myntra, Reliance Retail Group, Westside, Pantaloons, Max, Tanisq और TBZ जैसे बड़े ब्रांड्स पर मिलेंगे.

SBI Card का EMI वाले ये ऑफर्स कार्डहोल्डर्स को कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल और लैपटॉप सेगमेंट पर दिए जा रहे हैं. इसमें खास बात यह है कि कस्टमर्स को इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए Samsung, LG, Sony, Oppo, Vivo, Panasonic, Whirlpool, Bosch, IFB, HP और Dell समेत कई अन्य बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स खरीदने पर मिलेगा.

ये भी पढ़ें– टैक्‍सपेयर्स के लिए आई बड़ी मुसीबत! इनकम टैक्‍स व‍िभाग की करतूत सुन दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि त्योहारी सीजन में शॉपिंग करने ज्यादातर बैंक इस समय ऑफर लेकर आए हैं. लेकिन स्टेट बैंक का यह ऑफर काफी खास है. हालांकि कई बैंक कैशबैक के साथ रिवार्ड प्वािंट्स दोनों ही दे रहे हैं. ऐसे में कंज्यूमर्स के पास फेस्टिव सीजन में अपने घर पर ब्रांड्स के सामान की शापिंग करके घर पर लाना काफी सुविधाजनक लगता है. इसमें ईएमआई की सुविधा भी मिल रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top