All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Jay Kotak Wedding: शादी के बंधन में बंधे बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक, पूर्व मिस इंडिया को बनाया हमसफर

Jay Kotak

Jay Kotak Wedding: अरबपति बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 2015 मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की विजेता अदिति आर्या से मंगलवार, 7 नवंबर को शादी कर ली। शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई, जबकि अतिरिक्त उत्सव उदयपुर में आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ेंकहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी और साफ हवा… केवल दिल्ली-NCR ही नहीं, देश के इन शहरों को भी मौसम ने दिया दिवाली गिफ्ट

देश के प्रसिद्ध बैंकर और अरबपति उदय कोटक के बेटे जय कोटक की 2015 की मिस इंडिया विजेता अदिति आर्या के साथ शादी हुई। इस शादी समारोह का आयोजन मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य तरीके से किया गया। अरबपति बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 2015 मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की विजेता अदिति आर्या से मंगलवार, 7 नवंबर को शादी कर ली। शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई, जबकि अतिरिक्त उत्सव उदयपुर में आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ेंDiwali Bank Holidays 2023: लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

कपल ने इंस्टग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर साझा की

इस जोड़े ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने बड़े दिन की तस्वीर साझा की। अदिति ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, “फाउंड माय पर्सन”, जिस पर जय ने जवाब दिया, “सो ब्यूटी फुल, सो एलिगेंट”। उन्होंने एक प्रसिद्ध मीम को शेयर करते हुए वाह लिखा। जय कोटक ने शेरवानी पहन रखी थी जबकि अदिति ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था।

ये भी पढ़ें– कौन है वो अफसर,जिसकी वजह से इनकम टैक्स को देने पड़ेगे 1128 करोड़,वोडाफोन जीत गई केस

 कोटक811 के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं जय कोटक 

जय कोटक ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। वह वर्तमान में कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल बैंकिंग समाधान कोटक811 के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।

ये भी पढ़ें– Diwali Offer: इस दिवाली इन 4 Credit Card पर मिल रही हैं तगड़ी Deals, पा सकते हैं 25% तक का Cashback

अदिति ने दिल्ली के शहीद सुखदेव कॉलेज से की है पढ़ाई

अदिति आर्य ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज से बिजनेस स्टडीज में फाइनेंस की पढ़ाई की है। उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में एक शोध विश्लेषक के रूप में काम किया और 2015 में मिस इंडिया का ताज पहनाया गया। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने इस साल मई में येल विश्वविद्यालय से एमबीए पूरा किया। जय ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि उन्हें अपनी मंगेतर पर बहुत गर्व है। अदिति ने 2021 में रणवीर सिंह स्टारर ’83’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top