All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

6 महीने में किया पैसा डबल, कंपनी को मिला ₹1400 करोड़ का काम, कीमत ₹100 से कम

एनर्जी सेक्टर की कंपनी एसजीवीएन लिमिटेड (SJVN Ltd) के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर बाजार बंद होने के समय पर 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 76.09 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें – Share Market: इन लोगों के बैंक-डीमैट खाते होंगे कुर्क, SEBI ने इस बार उठा लिया बड़ा कदम

कंपनी के शेयरों की कीमतों में आई तेजी के पीछे की वजह एक नया वर्क ऑर्डर है। कंपनी को 200 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट का काम मिला है। इस कंपनी पर 1400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

कंपनी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के चालू होने के बाद 482 मिलियन यूनिट्स का एनर्जी प्रोड्यूस किया जाएगा। प्रोजेक्ट 25 सालों के लिए प्रभावी रहेगा। और 12,050 यूनिट्स का प्रोडक्शन होगा। 

ये भी पढ़ें – 5 दिन पहले लगाए 1 लाख आज मिल गए सवा लाख, ऐसा भागा 16 रुपये वाला यह बैंक शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब भी मौका है

पिछले 6 महीने के दौरान (SJVN Ltd) के शेयरों की कीमतों में 109 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों का पैसा महज 6 महीने के अंदर ही दोगुना कर दिया है। 1 साल पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 113 प्रतिशत से अधिक का लाभ हो चुका है। 

ये भी पढ़ें – Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज IPO के GMP में उछाल, जानें- मार्केट में कब दे रहा है दस्तक?

कंपनी का 52 वीक हाई 83.69 रुपये और 52 वीक लो 30.39 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी सितंबर तिमाही तक 81.85 प्रतिशत थी। बता दें, SJVN Ltd का मार्केट कैप 29,901 करोड़ रुपये का है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top