All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

5 दिन पहले लगाए 1 लाख आज मिल गए सवा लाख, ऐसा भागा 16 रुपये वाला यह बैंक शेयर, एक्सपर्ट बोले- अब भी मौका है

यस बैंक के शेयरों में जारी तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है और बड़ा टारगेट प्राइस दिया है. मौजूदा निवेशक भी 18 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाकर शेयर में निवेशत रह सकते हैं.

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी का दौर जारी है. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में यह शेयर 20 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है. आज भी शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर 7 प्रतिशत तक चढ़ गए. चूंकि यस हैंक के शेयरों ने पिछले 5 साल में निवेशकों को बड़ा नुकसान कराया है इसलिए अचानक निचले स्तरों से अचानक इस शेयर में तेजी से लोग हैरान हैं.

ये भी पढ़ें – पैसा कमाने का जबरदस्त मौका, टाटा के आईपीओ का इंतजार खत्म, तारीख का हुआ ऐलान, कितने का होगा एक शेयर?

यस बैंक के शेयरों में यह तेजी क्यों आई, हर निवेशक यह जानना चाहता है. पिछले 1 महीने में यह शेयर 18% चढ़ गया है, जबकि 6 महीनों में यह 27% तक बढ़ गया है.

शेयर में क्यों आई तेजी?
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, यस बैंक के शेयरों में यह तेजी एनपीए पोर्टफोलियो के मोर्चे पर आई अच्छी खबर के कारण देखने को मिल रही है. यस बैंक ने कहा कि उसे जे सी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन (जेसी फ्लावर्स एआरसी) को एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री से ₹120 करोड़ हासिल हुए हैं. यस बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा, “यह मामला 17 दिसंबर, 2022 को जेसी फ्लावर्स एआरसी को एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री से संबंधित है.”

ये भी पढ़ें – Stock Market Holiday: बालिप्रतिपदा के अवसर पर आज शेयर मार्केट बंद, MCX में दूसरे सेशन में होगा कारोबार

क्या मौजूदा भाव खरीदने चाहिए यस बैंक के शेयर
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, यस बैंक के शेयरों में आगे की चाल को लेकर चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, “यस बैंक के शेयर फिलहाल ₹18.50 से ₹22 प्रति शेयर रेंज में हैं. अगर स्टॉक अपने रेजिस्टेंस को तोड़ता है तो निकट अवधि में ₹25 के स्तर तक जा सकता है. ऐसे में जिनके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में यस बैंक के शेयर हैं, वे ₹18 प्रति शेयर के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखते हुए स्टॉक को आगे भी रख सकते हैं.”

ये भी पढ़ें – बुरी तरह गिर चुके इन 6 शेयरों को LIC ने और खरीदा, बढ़ाई हिस्सेदारी, करोड़ों में सौदे, अब आएगी तेजी!

वहीं, नए निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति की सलाह देते हुए, सुमीत बगाड़िया ने कहा, “जो लोग यस बैंक के शेयरों में नया निवेश करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि जब तक यस बैंक के शेयर ₹18.30 के स्तर से ऊपर हों, गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनाए रखें.”

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन और मार्केट एक्सपर्ट की सलाह पर आधारित हैं. चूंकि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपको होने वाले किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top