All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अरे वाह! पेंशनर्स को भी मिल जाता है लोन? आपको भी SBI की इस स्‍कीम के बारे में नहीं पता है, तो यहां जान लें डीटेल्‍स

loan

कोई भी बैंक अपने ग्राहकों को लोन उसकी उम्र, आमदनी और विश्‍वसनीयता को परखने के बाद ही देता है. यही वजह है कि तमाम वृद्ध ये मानते हैं कि उन्‍हें इस उम्र पर लोन की सुविधा कहां मिलेगी? लेकिन अगर आप रिटायर हो चुके हैं, हर महीने पेंशन प्राप्‍त करते हैं और आपका खाता भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India) में हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. उम्र के इस पड़ाव पर भी एसबीआई आपको मुश्किल समय में पेंशन की सुविधा दे सकता है.

ये भी पढ़ें – इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहक ध्यान दें, आज रात 10 बजे से नहीं मिलेगी ये सर्विस, जानिए वजह

SBI पेंशन धारकों के लिए लोन की खास स्‍कीम चलाता है. ये स्‍कीम है- भारतीय स्टेट बैंक पेंशन ऋण योजना (State Bank of India Pension Loan Scheme). इस योजना के जरिए पेंशन धारक मुश्किल समय में बैंक से लोन ले सकते हैं. हालांकि लोन की राशि कितनी होगी, ये उनकी आमदनी पर निर्भर करता है. यहां जानिए इस स्‍कीम से जुड़ी डीटेल्‍स.

पेंशन लोन के फीचर्स 

पेंशन लोन की खासियत है कि इसमें प्रोसेसिंग फीस काफी कम होती है. लोन मिलने की प्रक्रिया काफी तेज होती है और बहुत ज्‍यादा दस्‍तावेजों को जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती. पेंशन लोन पर वसूली जाने वाली ब्याज दरें भी आमतौर पर पर्सनल लोन की ब्याज दरों से कम होती हैं. इसमें किसी तरह का छिपा शुल्क नहीं है. लोन अदा करने के लिए पेंशनर्स को ईएमआई ऑप्शन मिलता है. पेंशन लोन के लिए आप एसबीआई की किसी भी शाखा में अप्लाई कर सकते हैं.

ये हैं लोन से जुड़ी शर्तें

पेंशनर्स को दिया जाने वाला ये लोन Personal Loan की तरह ही होता है. इसे लेने के लिए ये जरूरी है कि लोन लेने वाले का पेंशन भुगतान आदेश भारतीय स्टेट बैंक के पास हो.

ये भी पढ़ें – Credit Card: यूज नहीं करते हैं क्रेडिट कार्ड तो ऐसे बंद कराएं, जानें स्‍टेप-बाय-स्‍टेप प्रोसेस

एसबीआई से पेंशन लोन के लिए अप्‍लाई करने के लिए पेंशनधारक की आयु 76 वर्ष से कम होनी चाहिए.

पेंशनभोगी को ये लिखकर देना होगा कि ऋण की अवधि के दौरान, ट्रेजरी को दिए अपने अधिदेश में संशोधन नहीं करेगा.

ट्रेजरी को लिखित में ये देना होगा कि जब तक बैंक से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी न कर दिया जाए, तब तक 

ट्रेजरी पेंशनभोगी द्वारा किसी अन्य बैंक में पेंशन भुगतान को अंतरित करने के संबंध में अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगी.

जीवन साथी (परिवार पेंशन के लिए पात्र) अथवा उपयुक्त तीसरे पक्ष की गारंटी सहित योजना के अन्य सभी नियम व शर्तें लागू होंगे,

लोन को चुकाने की अवधि 72 माह है, जिसे 78 वर्ष की आयु तक हर हाल में चुकाना होगा.

यहां मिलेगी लोन से जुड़ी अन्‍य जानकारी

अगर आप एसबीआई के लोन से जुड़ी अन्‍य जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें – AIIMS CRE 2023: एम्स में ग्रुप बी और सी की भर्ती के लिए कार्यक्रम जारी, आज से करें आवेदन; देखें पूरा शेड्यूल

इसके अलावा टोलफ्री नंबर 1800-11-2211 डायल करके इससे जुड़ी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं. साथ ही आप इस नंबर से पेंशन लोन के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. एसबीआई के संपर्क केंद्र से कॉल बैक प्राप्त करने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल दें या 7208933145 पर ‘PERSONAL’ टाइप करके एसएमएस करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top