All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Tech IPO: आज से बोली लगना शुरू, 3 दिन का समय, लिस्ट होते ही मिलेगा 10,000 का मुनाफा!

टाटा टेक के आईपीओ में आज से बोली लगना शुरू हो गई है. अगर कोई इस आईपीओ में निवेश करना चाहता है तो उसे न्यूनतम 1 लॉट खरीदना होगा जो इश्यू प्राइज के लोअर लिमिट पर 14,000 रुपये से कुछ अधिक का होगा.

ये भी पढ़ें–रेत के नीचे मिला ‘सफेद सोना’, क्या है दुर्लभ टैंटलम जो भारत को बना सकता है मालामाल?

नई दिल्ली. टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ (tata technology ipo) आज खुल गया है. 22 नवंबर से 24 नवंबर तक इसके लिए बोली लगाई जा सकेगी. टाटा समूह की किसी कंपनी द्वारा यह 20 साल बाद लाया गया आईपीओ है. टाटा टेक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपये तय किया है. बोली लगाने के लिए निवेशक को 1 लॉट शेयर खरीदने होंगे. 1 लॉट में 30 शेयर हैं. टाटा टेक इस आईपीओ के जरिए 3,042.51 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.

कंपनी के शेयर एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होंगे. अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (Tata Tech IPO GMP) की बात करें तो इस जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इसका जीएमपी 355 रुपये चल रहा है. अगर इसी प्रीमियम पर शेयर लिस्ट होते हैं तो प्राइस बैंड की अपर लिमिट के मुताबिक शेयरों की कीमत लिस्टिंग के साथ ही 855 रुपये हो जाएगी. एक लॉट की कीमत अधिकतम 15000 रुपये है. 355 रुपये के प्रीमियम के साथ अगर शेयर अलॉट हो रहे हैं तो 1 लॉट की कीमत लिस्टिंग पर 25,650 रुपये हो जाएगी. यानी हर लॉट पर 10650 रुपये का मुनाफा शेयरों के लिस्ट होते ही मिलेगा.

ये भी पढ़ें–Noida Crime: पांच साल में पकड़े गए 260 फर्जी कॉल सेंटर, किसी भी मामले में आरोपितों को नहीं हो पाई सजा; ऐसा क्यों?

आईपीओ से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
इस आईपीओ के लिए 24 नवंबर शाम 4.50 बजे तक बोली लगाई जा सकेगी. कंपनी ने आईपीओ के लिए ईश्यू प्राइज ₹475 से ₹500 तय किया है. बोली लगाने के लिए आपको न्यूनतम 14,250 रुपये का निवेश करना होगा. एक लॉट के लिए अधिकतम 15,000 रुपये लगाए जा सकते हैं. अलग-अलग लॉट में मिलाकर कुल आप 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. यह पूरा आईपीओ ऑफर फोर सेल (ओएफएस) के तहत लाया गया है.

ये भी पढ़ें–योगी सरकार के नए नियम ने बढ़ाई शिक्षकों की सिरदर्दी, आदेश न मानने वालों पर कार्रवाई! जानिए क्या है व्यवस्था

अलॉटमेंट कब होगा?
टाटा टेक आईपीओ के शेयर T+3 शेड्यूल के तहत लिस्ट हो सकते हैं. इसलिए इनके 27 या फिर 28 नवंबर तक अलॉट हो जाने की उम्मीद है. वहीं, इसके लिस्ट होने की उम्मीद 29 नवंबर है. चूंकि 24 नवंबर को शुक्रवार है इसलिए अलॉटमेंट और लिस्टिंग में T+3 शेड्यूल तहत लंबा समय लग रहा है. बाजार जानकारों की मानें तो वह इस आईपीओ में निवेश की सलाह दे रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top