All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Digital Marketing Jobs: ये कोर्स दिलाएंगे 10 लाख तक की सैलरी, जॉब सेक्टर में खूब है डिमांड, हमेशा टॉप पर रहेंगे आप

Digital Marketing Jobs: डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरियों की बहार है, इस सेक्टर में कॉपीराइटर से लेकर ग्राफिक डिजाइनर और मार्केटिंग वाले तक खूब डिमांड में हैं. डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स में सैलरी भी अच्छी-खासी मिलती है. फिलहाल सबसे ज्यादा जॉब सिक्योरिटी भी इसी क्षेत्र में नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें– बिना परीक्षा सरकारी नौकरी का मौका, ITBP विभाग में 248 पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से पहले करें अप्लाई

नई दिल्ली (Digital Marketing Jobs). भारत से लेकर विदेश तक, ज्यादातर जगहों पर नौकरी का माहौल एक जैसा है. अमेरिकी कंपनियों में छंटनी शुरू होती है तो उसका असर भारत तक नजर आता है. हालांकि बीते कुछ सालों से देखा जा रहा है कि मंदी के दौर में भी एक क्षेत्र की रौनक बरकरार रह रही है. हम बात कर रहे हैं डिजिटल मार्केटिंग की.

बच्चे हों या बड़े, हर हाथ में मोबाइल है. सभी अपने स्टेटस और जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन जरूर रखते हैं. इससे जरूरत की हर चीज एक क्लिक पर उनके पास उपलब्ध हो जाती है. अगर आप जॉब में स्टेबिलिटी चाहते हैं तो डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. इसमें 10 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में बढ़ी नौकरियां, EPFO ने सितंबर में जोड़े 17.21 लाख सब्सक्राइबर

डिजिटल मार्केटिंग की बेस्ट जॉब्स (Digital Marketing Jobs)
डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर की खासियत है कि इसमें हर किसी के लिए अवसर है (Digital Marketing Jobs). आप चाहे कॉपीराइटर हों, मार्केटिंग एक्सपर्ट हों, ग्राफिक डिजाइनर हों या किसी और फील्ड में अनुभव रखते हों, इस सेक्टर में हर किसी के लिए अच्छे पैकेज वाली नौकरी है. जानिए डिजिटल मार्केटिंग की कुछ बेस्ट जॉब्स.

1- मार्केटिंग मैनेजर- मार्केटिंग मैनेजर को विभिन्न चैनल्स (मीडिया, सोशल मीडिया आदि) पर अपने क्लाइंट के बिजनेस की मार्केटिंग कर उसे टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचाना होता है. इनकी शुरुआती सैलरी भी 8-10 लाख रुपये आसानी से हो सकती है (Marketing Manager Salary).

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन? कंफर्म टिकट पाने के लिए अपनाएं IRCTC की ये स्कीम

2- सोशल मीडिया मार्केटर- बीते कई सालों से सोशल मीडिया सेक्टर की धूम है (Social Media Marketing). बड़ी कंपनियां और इंफ्लुएंसर्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपडेट्स के लिए सोशल मीडिया मार्केटर हायर करती हैं. ये हर साल 4-6 लाख रुपये तक बहुत आसानी से कमा सकते हैं.

3- कॉपीराइटर- डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में कॉपीराइटर का काम विभिन्न बिजनेस के लिए ऐड्स, मार्केटिंग व वेबसाइट कंटेंट तैयार करने का होता है (Copywriter Jobs). डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में कॉपीराइटर सालाना 5 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करके EMI में कनवर्ट करते हैं तो नहीं रह जाएंगे Discount के हकदार, जानें- क्यों?

4- ग्राफिक डिजाइनर- ग्राफिक डिजाइनिंग का क्षेत्र काफी विस्तृत है (Graphic Designing Course). कंपनी छोटी हो या बड़ी, ऐड्स व सोशल मीडिया पोस्ट बनाने के लिए सभी को कुशल ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है. इनकी सालाना सैलरी 5-8 लाख रुपये तक आसानी से हो सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top