Suryakumar Yadav IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में 42 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली. सूर्या को उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेली. सूर्यकुमार को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सूर्या ने इस दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब सूर्या के निशाने पर कोहली का ‘विराट’ रिकॉर्ड है जो इस सीरीज में सूर्यकुमार ध्वस्त कर सकते हैं. यानी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मामले में वह रोहित और विराट को पछाड़कर टॉप पर पहुंच सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है वह रिकॉर्ड जिसे सूर्यकुमार के लिए तोड़ना कोई मुश्किल काम नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें – IND vs AUS T20 Series: बड़ा रिकॉर्ड ‘सूर्या’ का कर रहा इंतजार, बाबर और रिजवान की करेंगे बराबरी!
दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले टी20 मैच में 42 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (IND vs AUS) की 2 विकेट से जीत में अहम रोल अदा किया. उनकी इस धमाकेदारी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. सूर्या को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 13वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड को तोड़ा. रोहित को 148 टी20 मैचों में 12 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है वहीं सूर्यकुमार ने 54 मैचों में यह मुकाम हासिल किया है. इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं जो 115 मैचों में 15 बार इस खिताब को जीत चुके हैं. सूर्यकुमार के पास इस सीरीज में विराट से आगे निकलने और बतौर भारतीय टी20 में टॉप पर पहुंचने का मौका है.
ये भी पढ़ें – IND vs AUS: संजू सैमसन ने 8 साल में खेले सिर्फ 37 इंटरनेशनल मैच, इस वजह से कट जाता है टीम इंडिया से पत्ता
इस मामले में दूसरे भारतीय हैं सूर्या
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी में डेब्यू करते हुए यह अवॉर्ड जीतने वाले सूर्यकुमार यादव दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले यह उपलब्धि पेसर जसप्रीत बुमराह हासिल कर चुके हैं. बुमराह को इसी साल आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाया गया था जहां उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. सूर्या बतौर कप्तान डेब्यू मैच में बेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें – चहल से लेकर भुवी तक… 5 खिलाड़ी जिन्हें AUS के खिलाफ T20 सीरीज से किया गया दरकिनार, साबित हो सकते थे गेम चेंजर
सूर्यकुमार यादव ने पूरी की छक्कों की सेंचुरी
सूर्यकुमार यादव ने नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सिक्स की सेंचुरी भी पूरी की. यह कारनामा करने वाले वह ओवरऑल तीसरे जबकि भारतीयों में दूसरे खिलाड़ी हैं. सूर्यकुमार से पहले यह उपलब्धि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली हासिल कर चुके हैं. टीम इंडिया ने सूर्या की कप्तानी में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी रन चेज की.