All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Dry Day: ध्यान रहे…आज बंद रहेंगी सभी शराब की दुकानें, जानें सरकार ने क्‍यों ल‍िया यह फैसला?

dry day in delhi: दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि क्रिसमस अब शुष्क दिवस नहीं होगा, जैसा आबकारी विभाग ने पहले घोषणा की थी. आबकारी विभाग की ओर से जारी एक ‘शुद्धिपत्र’ में कहा गया है कि दिल्ली में क्रिसमस (25 दिसंबर) के बदले 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इससे पहले, 29 सितंबर को जारी अपने आदेश में विभाग ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान छह शुष्क दिवस घोषित किए थे, जिसमें 25 दिसंबर भी शामिल था.

ये भी पढ़ें– Demat Account का बन गया रिकॉर्ड, CDSL पर 10 करोड़ के पार हुआ आंकड़ा

नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आज फ्राइडे की शाम को जाम छलकाकर रंगीन करना चाहते हैं तो आज यह नहीं कर पाएंगे, क्योंकि आज दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. दरअसल, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के मौके पर शहर में शराब की दुकानें बंद करने का आदेश जारी करते हुए आज यानी 24 नवंबर को शुष्क दिवस की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें– दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹2.38 और भारत में ₹84.10 प्रति लीटर

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि क्रिसमस अब शुष्क दिवस नहीं होगा, जैसा आबकारी विभाग ने पहले घोषणा की थी. आबकारी विभाग की ओर से जारी एक ‘शुद्धिपत्र’ में कहा गया है कि दिल्ली में क्रिसमस (25 दिसंबर) के बदले 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इससे पहले, 29 सितंबर को जारी अपने आदेश में विभाग ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान छह शुष्क दिवस घोषित किए थे, जिसमें 25 दिसंबर भी शामिल था.

ये भी पढ़ें– Indian Rupee: भारतीय रुपया पर आरबीआई गवर्नर ने कही ये बड़ी बात, महंगाई पर दी चेतावनी, पूरी डिटेल

अधिकारियों ने कहा कि अब इसमें बदलाव किया गया है और शुक्रवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर शुष्क दिवस होगा. दिल्ली सरकार के बयान का मतलब है कि अब 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर दिल्ली में शराब की दुकानें बंद नहीं रहेंगी.

द‍िल्‍ली सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताब‍िक, द‍िल्‍ली एक्‍साइज रूल 2010 52 रूल के अनुसार, रव‍िवार को द‍िल्‍ली के सभी लोकेशन पर स्‍थ‍ित एल-1,एल1 एफ,एल-2,एल-3,एल-4,एल-5,एल-6,एल-6एफजी,एल-6एफई,एल-8,एल-9,एल-10,एल-11,एल-14,एल-18,एल-23,एल-23एफ,एल-25,एल-26,एल-31,एल-32,एल-33,एल-34 और एल-35 के लाइसेंस वाले सभी शॉप्‍स बंद रहेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top