All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

अनिल कपूर ने जिद करके मांगा था रोल, 21 दिन में शूट हुआ सुपरहिट गाना, फिल्म का चीन में भी बजा था डंका

Anil Kapoor

बॉलीवुड को वो शानदार एक्टर जिसने 40 साल पहले फिल्मी दुनिया में एंट्री की. पहली ही फिल्म में दमदार किरदार निभाकर खूब वाहवाह लूटी. भाई भी इंडस्ट्री के जाने माने निर्माता हैं. उनकी ही फिल्म में काम करके इस एक्टर का भी सितारा चमका था. भाई के निर्माता होने की वजह से जबरदस्ती फिल्म के एक गाने में रोल पाया और वो गाना सुपरहिट साबित हुआ.

नई दिल्ली. साल 1987 में पर्दे पर एक ऐसी फिल्म ने दस्तक दी जिसमें एक्ट्रेस को डिमांड से ज्यादा फीस मिली. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसी फिल्म में विलेन की तो लॉटरी ही लग गई थी. लेकिन फिल्म के हीरो ने भाई के निर्माता होने का पूरा फायदा उठाया. फिल्म के गाने में जिद करके रोल मांगा फिल्म तो सुपरहिट हुई ही साथ ही वो गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था.

ये भी पढ़ें– रिलीज से पहले ‘डंकी’ ने बनाया रिकॉर्ड, बनी 6 साल में शाहरुख खान की सबसे कम बजट वाली फिल्म! लगे हैं सिर्फ इतने करोड़

हम बात कर रहे हैं कि साल 1987 में आई अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मि. इंडिया’ की, जिसमें अनिल कपूर ने अरुण नाम के शख्स का किरदार निभाया था, जो बाद में एक सुपरहीरो बनकर देश में करप्शन फैला रहे लोगों की अकल ठिकाने लगाता है. अरुण एक अनाथाश्रम चलाता है, जिसमें कई बच्चे रहते हैं, साल 1987 में सिनेमाघरों में जब इस फिल्म ने दस्तक दी तो कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला कर रख दिया था. उस साल भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म और इसके गाने काफी पसंद किए गए थे.

जिद पर अड़कर पाया था रोल
कपिल शर्मा के शो में बोनी कपूर ने इस फिल्म के हिट गाने के बारे में बताया था, ‘काटे नहीं कटते’ के लिए, हमने एक लाल सेट मॉडल बनाया था. पहले ये फैसला लिया गया था कि इस गाने में सिर्फ श्रीदेवी को ही एक्ट करना था. लेकिन रिकॉर्डिंग के बाद, अनिल ने कहा कि वो इस गाने में भी काम करना चाहते है. उन्हें अंदाजा हो गया था कि ये गाना आगे चलकर हिट होने वाला है. हालांकि अनिल को इस गाने में लेने के बाद उसमें बदलाव भी किया गया था. ताकि ये दिखाया जा सके कि अनिल गाना गा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें– Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर इमोशनल हुईं अंकिता लोखंडे, बताया- क्यों अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं?

Ram Teri Ganga Maili, Mard, karma 1986, nagina, hukumat, Mr. India, tezaab, qayamat se qayamat tak, Maine Pyar Kiya, Ram Lakhan, Rajiv Kapoor, Mandakini, Divya Rana, Amitabh Bachchan, Amrita Singh, Prem Chopra, Dara Singh, Nirupa Roy, Dilip Kumar, Nutan, Naseeruddin Shah, Jackie Shroff, Anil Kapoor, Sridevi, Rishi Kapoor, Dharmendra, Madhuri Dixit, Chunky Pandey, Aamir Khan, Juhi Chawla, Salman Khan, Top-10 Highest Grossing Films From 1985 To 1989

इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई है.

21 दिन में शूट किया गया गाना
उस दौर में जब बड़े स्टार्स वाली बड़ी फिल्में 1 और 1.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाई जाती थीं. उस वक्त बोनी कपूर ने इस फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया था. फिल्म का टोटल बजट 3 करोड़ 20 लाख था. इस फिल्म की रिलीज के दौरान उन्हें 80 लाख का नुकसान हुआ था. इस बात का खुलासा खुद बोनी कपूर ने कपिल के शो में किया था. लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई बोनी कपूर भी मालामाल हो गए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. कमाई के मामले में फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें– ऐश्वर्या से नहीं! 20 साल बड़ी एक्ट्रेस से शादी करना चाहते थे अभिषेक बच्चन, 1981 में ही कर दिया था प्रपोज

बता दें कि सिर्फ अनिल कपूर या श्रीदेवी ही नहीं इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आए अमरीश पुरी की भी लॉटरी लग गई थी. फिल्म में उनका निभाया मोगैंबो का किरदार काफी पसंद किया गया था. उनके इस किरदार की वजह से उनका करियर चमक उठा था. फिल्म की शूटिंग खत्म तकरीबन 380 में खत्म हुई थी. वहीं फिल्म के पॉपुलर गाने ‘काटे नहीं कटते’ को शूट करने में 21 दिन लग गए थे.’

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top