All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

आयकर विभाग नीलाम कर रहा रॉल्‍स रॉयस, लैम्‍बोर्गिनी और BMW जैसी कारें, बस 2 लाख से हो रही शुरुआत!

Car Auction : इनकम टैक्‍स विभाग अपने पैसों की वसूली के लिए अक्‍सर संपत्तियों की नीलामी करता रहता है. इस बार विभाग ने लग्‍जरी कारों की नीलामी करके अपने पैसे वसूलने की तैयारी की है. यह नीलामी फर्जीवाड़े के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर की तमाम लग्‍जरी कारों की होगी.

 नई दिल्‍ली. इनकम टैक्‍स की चोरी करने के वालों के खिलाफ शिकंजा कसते तो आपने कई बार देखा होगा. कुछ की प्रॉपर्टी नीलाम की जाती है तो कुछ के घर-मकान बेचकर वसूली होती है. इस बार इनकम टैक्‍स विभाग ने लग्‍जरी कारों की नीलामी करके अपना पैसा वसूलने का मन बनाया है. इस नीलामी में रॉल्‍स रॉयस, लैम्‍बोर्गिनी, जगुआर और बीएमडब्‍ल्‍यू जैसी लग्‍जरी कारें शामिल हैं. नीलामी की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें– NPS से निकाल पाएंगे पूरा पैसा, नियमों में होगा बदलाव, ये है PFRDA का प्‍लान

दरअसल, सैकड़ों करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर जिसका नाम बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही के साथ जोड़ा गया था, उस पर कई करोड़ का टैक्‍स बकाया है. सुकेश फिलहाल दिल्‍ली की जेल में बंद है और उससे टैक्‍स की वसूली करने के लिए विभाग सुकेश की करीब दर्जनभर लग्‍जरी कारों की नीलामी करने की योजना बना चुका है. नीलामी की शुरुआत 28 नवंबर, 2023 से होगी.

ये भी पढ़ें– क्रेडिट कार्ड का बकाया नहीं चुका पाए तो ब्याज कर देगा बर्बाद, जानिए कितना इंटरेस्ट लेते हैं बैंक

कितना बकाया-कितनी वसूली
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, सुकेश पर इनकम टैक्‍स विभाग का करीब 308 करोड़ रुपये बकाया है. इसकी वसूली के लिए सुकेश के पास मौजूद 12 लग्‍जरी कारों की नीलामी की जा रही है. इन कारों की लिस्‍ट में रॉल्‍स रॉयस, टोयोटा फॉर्च्‍यूनर, लैम्‍बोर्गिनी, बीएमडब्‍ल्‍यू एम5, बेंटले, रेंज रोवर, जगुआर, इनोवा क्रिस्‍टा, निसान टिएना, पोर्शे, टोयोटा लैंड क्रूजर प्रैडो और डुकाटी की डेवल बाइक नीलाम की जा रही है. इन सभी कारों को साल 2018 के बाद से अब तक जब्‍त किया गया है.

कितनी रखी है कीमत
अगर नीलामी में शामिल कारों की कीमत की बात की जाए तो निसान टिएना की शुरुआत कीमत यानी बेस प्राइज 2 लाख रुपये रखा गया है. वहीं, रॉल्‍स रॉयस का रिजर्व प्राइज 1.74 करोड़ रुपये रखा है. सुकेश को बीते कई साल से इनकम टैक्‍स विभाग के रडार पर रखा गया है और उसके खिलाफ जांच चल रही है. सुकेश पर फर्जी तरीके से धन जुटाने और टैक्‍स की चोरी करने जैसे आरोप हैं.

ये भी पढ़ें– SIM Card Rule: 1 दिसंबर से बदल रहे सिम कार्ड खरीदने के नियम! जान लें वरना जाना होगा जेल

पहले भी हुई कारों की नीलामी
ऐसा नहीं है कि सुकेश के कारों की नीलामी पहली बार हुई है, बल्कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी मनी लांड्रिंग मामले में सुकेश पर शिकंजा कसा था और उसकी लग्‍जरी कारों को नीलाम करके पैसों की वसूली की थी. आयकर विभाग ने कहा है कि कारों की नीलामी में हिस्‍सा लेने के इच्‍छुक लोग आकर गाडि़यों का निरीक्षण कर सकते हैं. नीलामी 28 नवंबर को होनी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top