All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

टैक्‍सपेयर्स के लिए खुशखबरी, मुमकिन है इनऑपरेटिव पैन से ITR भरना, इनकम टैक्‍स विभाग ने कुछ करदाताओं को दी छूट

pan_card

PAN Update: जिन लोगों ने अपने पैन को आधार से नहीं जोड़ा है, उनका पैन निष्क्रिय हो गया है. आयकर विभाग ने अब कहा है कि एनआरआई निष्क्रिय पैन से भी आईटीआर फाइल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-बैंक से पैसे निकालने पर भी कटता है टीडीएस, ITR में भी देनी पड़ती है जानकारी, क्‍या है आयकर का नियम 

नई दिल्‍ली. पैन और आधार कार्ड को लिंक (PAN-Aadhaar Card Linking) कराने की आखिरी तारीख बीत चुकी है. आधार से पैन लिंक न करने वाले लोगों का पैन इनऑपरेटिव हो चुका है. वे जुर्माना भरकर इसे अपडेट न करने तक अपने पैन का इस्‍तेमाल नहीं कर सकते. लेकिन, अब इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने साफ किया है कि जिन प्रवासी भारतीयों (NRI) का पैन इनऑपरेटिव हो गया है, वो इसकी मदद से इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर इस संबंध में एक स्‍पष्‍टीकरण भी दिया है. इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने ट्वीट में लिखा है कि प्रवासी भारतीयों (NRI) और विदेशी नागरिकों ने पैन निष्क्रिय होने पर चिंता जताई है. आयकर विभाग के अनुसार, पैन उन मामलों में निष्क्रिय हो गए हैं, जहां एनआरआई ने अपनी आवासीय स्थिति का अपडेट नहीं किया है या पिछले तीन आकलन वर्ष में आईटीआर दाखिल नहीं की है.

ये भी पढ़ें:-Varanasi Gold Rate: वाराणसी में महंगा हुआ सोना, चांदी 400 रुपये चमकी, जानें आज क्‍या है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

NRI को करना होगा ये काम
आयकर विभाग ने लिखा है, “एनआरआई जिनके पैन निष्क्रिय हैं, उनसे अनुरोध है कि वे पैन डेटाबेस में अपनी आवासीय स्थिति को अपडेट करने के अनुरोध के साथ सहायक दस्तावेजों के साथ अपने संबंधित संबंधित आकलन अधिकारी (JAO) को अपनी आवासीय स्थिति की जानकारी दें.” गौरतलब है कि जिन एआरआई ने अपनी आवासीय स्थिति (Residential Status) से आयकर विभाग को अवगत करा दिया है, उनके लिए पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं है.

ये भी पढ़ें:-Gold Silver Price on 20th July: बुलियन मार्केट में बढ़ी चमक, सोना ₹150 और चांदी ₹130 चढ़े; जानें ताजा भाव

इसलिए इनएक्टिव हो गया पैन
उन एनआरआई और विदेशी व्‍यक्तियों (OCI) का पैन इनएक्टिव हो गया है जिन्‍होंने अपने रेजिडेंशियल स्‍टेटस को आयकर विभाग के पास कंफर्म नहीं किया है. इसी तरह, OCI कार्डधारकों या विदेशी नागरिकों के पैन, जिन्होंने पिछले तीन मूल्यांकन वर्षों (AY) में से किसी में भी आईटीआर दाखिल नहीं किया है, निष्क्रिय कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें– PNB सस्ते में बेच रहा 12000 से ज्यादा मकान, मार्केट से कम रेट्स में मिलेगी प्रॉपर्टी

इनएक्टिव पैन पर ज्यादा लगेगा टीडीएस
आयकर विभाग ने कहा कि पैन निष्क्रिय होने पर टीडीएस (TDS) उच्च दर पर काटा जाएगा. इसी तरह, निष्क्रिय पैन के लिए टीसीएस (TCS) भी ऊंची दर पर एकत्र किया जाएगा. यही पैन इनएक्टिव होने पर रिफंड और रिफंड पर बन रहा ब्‍याज भी जारी नहीं किया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और जरूरी खबर अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. Hindi.OfficeNewz.com पर विस्तार से पढ़ें Business Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें |

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top