All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

सस्ते 4G स्मार्टफोन JioPhone Next की सेल आज से होगी शुरू, जानिए कीमत से लेकर फीचर तक

jio phone

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Reliance Jio के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन JioPhone Next की बिक्री आज यानी 4 नवंबर से शुरू होने वाली है। इस डिवाइस को 1,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को दिग्गज टेक कंपनी Google के साथ मिलकर तैयार किया गया है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यूजर्स को जियोफोन नेक्स्ट में एचडी प्लस डिस्प्ले, 13MP का कैमरा और Snapdragon 215 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है।

इन प्लान के तहत खरीद सकेंगे JioPhone Next

पहला प्लान : इस प्लान के तहत आप जियोफोन नेक्स्ट को 18 महीनों के लिए 350 रुपये की नो-कॉस्ट EMI और 24 महीनों के लिए 300 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इसमें आपको हर महीने 5GB डेटा और 100 मिनट मिलेंगे।

दूसरा प्लान : इस प्लान के तहत आप जियोफोन नेक्स्ट को 18 महीनों के लिए 500 रुपये की नो-कॉस्ट EMI और 24 महीनों के लिए 450 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इसमें आपको प्रतिदिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

तीसरा प्लान : इस प्लान के तहत आप जियोफोन नेक्स्ट को 18 महीनों के लिए 550 रुपये की नो-कॉस्ट EMI और 24 महीनों के लिए 500 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं।

चौथा प्लान: इस प्लान के तहत आप जियोफोन नेक्स्ट को 18 महीनों के लिए 600 रुपये की नो-कॉस्ट EMI और 24 महीनों के लिए 550 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं। इसमें आपको प्रतिदिन 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

JioPhone Next की स्पेसिफिकेशन

JioPhone Next स्मार्टफोन 5.45 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन के रियर पैनल पर 13MP का कैमरा लगा है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में नाइट मोड और फेस फिल्टर जैसे फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।

JioPhone Next स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 215 प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top