All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Group का ये शेयर कराएगा कमाई, Rakesh Jhunjhunwala को भी है पसंद; चेक करें ब्रोकरेज का टारगेट

Gladiator Stocks: कोविड19 महामारी के प्रतिबंधों में ढील के साथ-साथ ट्रैवल-टूरिज्‍म की बढ़ती गतिवधियों का हॉस्पिटिलिटी सेक्‍टर पर पॉजिटिव असर देखा जा रहा है. बीते दो महीने में इस सेक्‍टर में अच्‍छी खासी रिकवरी आई है. ऐसे में इन सेक्‍टर की कंपनियों की नए सिरे से रेटिंग हो रही है और इनके स्‍टॉक्‍स में निवेश के मौके बन रहे हैं. हॉस्पिटिलिटी सेक्‍टर का ऐसा ही एक शेयर इंडियन होटल (Indian Hotel) है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में इकोनॉमिक एक्टिविटी बढ़ने के साथ आगे तेजी आने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट रिसर्च (ICICI Direct Research) ने अपने ग्‍लेडिएटर्स स्‍टॉक कैटेगरी में इंडियन होटल पर खरीदारी की सलाह देते हुए 264 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में यह स्‍टॉक शामिल है.

Indian Hotel: 3 महीने में दिखाएगा दम!

इंडियन होटल का शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है. 10 नवंबर को शेयर का प्राइस 218 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस ने इस स्‍टॉक पर निवेशकों को अगले 3 महीने के लिए खरीदारी की सलाह दी है. इसका टारगेट प्राइस 264 रुपये रखा है. इसमें स्‍टॉप लॉस 192 रुपये और बाइंग रेंज 214-220 रुपये रखी है. करंट प्राइस से निवेशकों को अगले तीन महीने में 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है.

क्‍या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट 

ICICI Direct ने अपने ग्‍लैडिएटर स्‍टॉक्‍स (Gladiator Stocks) में इंडियन होटल को शामिल किया है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सेक्‍टर में रिकवरी का पॉजिटिव असर टाटा ग्रुप के इस होटल पर दिखाई देगा. इंडियन होटल के अतंर्गत ताज, विवांता, सेलेक्‍शंस और जिंजर ब्रांड्स आते हैं. कंपनी के पास 19,425 रुक्‍स की इन्‍वेंटरी है. कंपनी अमेरिका, यूके, अफ्रीका, श्रीलंका, यूएई और मालदीव में भी लग्‍जरी सेगमेंट में मौजूद है. कंपनी को अपने प्रमुख प्रमोटर टाटा संस का मजबूत सपोर्ट है और यह टाटा ग्रुप के लिए एक अहम स्‍ट्रैटजिक बिजनेस है.

वहीं, सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू प्री-कोविड लेवल के 72 फीसदी तक पहुंच गया है. घरेलू सेगमेंट प्री-कोविड लेवल का 86 फीसदी हो चुका है. जबकि, इंटरनेशनल पोर्टफोलियो में यह रिकवरी 62 फीसदी है. ब्रोकरेज हाउस ने उम्‍मीद जताई कि FY23E तक बिजनेस प्री-कोविड लेवल का 97 फीसदी और एबिटडा प्री-कोविड लेवल के पार चला जाएगा. मार्जिन 24 फीसदी से ज्‍यादा रह सकता है, जो आगे 30 फीसदी से ज्‍यादा हो सकता है.

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio का फेवरेट स्‍टॉक

इंडियन होटल बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का फेवरेट स्‍टॉक रहा है. सितंबर 2021 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स की होल्डिंग 2.1 फीसदी (25,010,000 शेयर) है. 10 नवंबर को इनकी वैल्‍यू 556.5 करोड़ रुपये रही. जून 2020 तिमाही में यह स्‍टॉक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top