All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

दिल लूटने आ रहा Vivo का सबसे धुआंधार Smartphone, मस्त डिजाइन और दमदार कैमरा; जानिए कीमत और फीचर्स

Vivo जल्द ही Vivo S12 और S12 Pro स्मार्टफोन को पेश करेगा. लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के डिजाइन को दिखा दिया है. वहीं, चीन के एक टिप्सटर ने S12 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं. आइए जानते हैं Vivo S12 Pro की कीमत और फीचर्स…

नई दिल्ली. वीवो (Vivo) 22 दिसंबर को चीन में Vivo S12 और S12 Pro स्मार्टफोन को पेश करेगा. लॉन्च से पहले, कंपनी ने S12 सीरीज के डिजाइन और इसके कलर वेरिएंट को प्रदर्शित करने के लिए एक वीडियो जारी किया. वहीं, चीन के एक टिप्सटर ने S12 Pro के प्रमुख स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं. S12 सीरीज गोल्ड, ब्लू और ब्लैक जैसे रंगों में उपलब्ध होगी. S12 और S12 Pro में उनके डिस्प्ले पर डुअल फ्रंट-फेसिंग कैमरों के लिए एक वाइड नॉच फीचर होने की उम्मीद है. वैनिला मॉडल में फ्लैट स्क्रीन होने की उम्मीद है जबकि प्रो मॉडल में कर्व्ड एज डिस्प्ले है. दोनों मॉडल इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस प्रतीत होते हैं. आइए जानते हैं Vivo S12 Pro की कीमत (Vivo S12 Pro Price) और फीचर्स…

Vivo S12 Pro

Vivo S12 Pro Price In India

12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले Vivo S12 Pro की कीमत 3,499 युआन (41,746 रुपये) होने की संभावना है. 

Vivo S12 Pro Expected Specifications

एक चीनी टिपस्टर के अनुसार, Vivo S12 Pro में बीओई द्वारा 6.5 इंच की OLED स्क्रीन कर्व्ड एज डिस्प्ले है. स्क्रीन फुल एचडी+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. यह ओरिजिनओएस ओशन यूआई आधारित एंड्रॉइड 12 पर चलने की उम्मीद है. 

Vivo S12 Pro Camera

Vivo S12 Pro में 50-मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 फ्रंट कैमरा होगा, जिसे 8-मेगापिक्सल के Hynix Hi846 अल्ट्रावाइड लेंस के साथ जोड़ा जाएगा. फोन के रियर कैमरा सेटअप में 108-मेगापिक्सल का सैमसंग HM2 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ, 8-मेगापिक्सल का OmniVision OV8856 अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का B&W लेंस है.

Vivo S12 Pro Battery

डाइमेंशन 1200 चिपसेट Vivo S12 Pro को बढ़ावा देगा. यह 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 4,300mAh की बैटरी होगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह गोरिल्ला ग्लास फ्रंट, 6-सीरीज एल्युमिनियम एलॉय ग्राम, रोटर मोटर और एनएफसी जैसे अन्य फीचर्स पेश करेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top