All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

SPARC Share Price: इस शेयर में लगातार 10वें दिन लगा लोअर सर्किट, 40% टूटा भाव, ₹6,000 करोड़ कम हो गई वैल्यू

Stock Market

SPARC Share Price: सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी (SPARC) के शेयरों में गुरुवार को एक बार फिर 5% का लोअर सर्किट लगा। यह लगातार 10वां कारोबारी दिन है, जब शेयर में 5% की गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें : Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की टाटा कैपिटल लाएगी IPO! जानिए कब मिलेगा निवेश का मौका

वहीं पिछले 11 दिनों से यह शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इसके चलके स्टॉक का मार्केट कैप करीब 6,000 करोड़ रुपये कम हो चुका है। इस गिरावट के साथ ही अब स्टॉक का भाव उसके सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। बुधवार को स्टॉक का भाव उसके 200-दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे चला गया था। पिछले साल जून के बाद यह पहला मौका था, जब स्टॉक इस स्तर तक फिसला है।

फिलहाल, स्टॉक का 200-दिनों का मूविंग एवरेज 292 रुपये है। SPARC का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) भी 25 तक गिरने के साथ चार्ट पर ओवरसोल्ड जोन में फिसल गया है। RSI पर 30 से नीचे का आंकड़ा बताता है कि स्टॉक “ओवरसोल्ड” जोन में है।

ये भी पढ़ें :  Stock Market: अगले हफ्ते शेयर बाजार में रहेगी तेजी या आएगी गिरावट? जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मौजूद आंकड़ों से पता चलता है कि सुबह 11 बजे तक लोअर सर्किट स्तर पर करीब 48 लाख शेयरों का Sell ऑर्डर लंबित था। बाद में सर्किट कुछ समय के लिए खुला था, जिसके बाद लंबित Sell ऑर्डर गिरकर 29.6 लाख हो गए और स्टॉक फिर से लोअर सर्किट में गिर गया।

दोपहर 12 बजे के करीब, SPARC के शेयर 5 फीसदी की गिरावट के साथ 270.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक इसके शेयरों में 11.90 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 37.65 फीसदी बढ़ा है।

ये भी पढ़ें : Swiggy IPO: स्विगी के IPO को शेयरहोल्डर्स ने दी मंजूरी, लाएगी 10000 करोड़ रु से ज्यादा का पब्लिक इश्यू

SPARC के शेयरों का 52-वीक हाई 472.80 रुपये है और फिलहाल इसका शेयर इस स्तर से 42.70 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। वही इसका 52-हफ्तों का निचला स्तर 178.80 रुपये है और शेयर इस स्तर से करीब 42.70 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है। मार्च 2024 तिमाही के अंत में कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 65.67% फीसदी थी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top