All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

MP Panchayat Chunav: शिवराज सरकार SC के दरवाजे, उधर गृह मंत्री को सता रही Corona की चिंता, क्या टल जाएंगे चुनाव

जोरदार चल रही सियासत के बीच पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2021) एक बार फिर टालने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसे लेकर खुद सरकार के ही बीच दो मत सामने आ रहे हैं. एक तरफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाकर इसपर पुनर्विचार याचिका लगाई और उसपर अर्जेंट हियरिंग की अपील की.

भोपाल: जोरदार चल रही सियासत के बीच पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2021) एक बार फिर टलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसे लेकर खुद सरकार के ही बीच दो मत सामने आ रहे हैं. एक तरफ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाकर इसपर पुनर्विचार याचिका लगाई और उसपर अर्जेंट हियरिंग की अपील की. इस बीच सरकार लगातार अपनी मंशा पर सफाई भी दे रही है कि हम चुनाव करवाना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान कुछ और ही कह रहा है. उन्हें कोरोना के बढ़ते मामलों की चिंता सता रही है. इस सब में जनता परेशान है कि स्थिति कब साफ होगी. 

नरोत्तम मिश्रा ने कहा ‘चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं’
बता दें मध्य प्रदेश में एक बार फिर चुनाव टालने जैसी स्थिति बन सकती है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना के चलते चुनाव टाले जाएं.  ये मेरी व्यक्तिगत राय है.  लोगों की जिन्दगी से बढ़कर कुछ नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं, लोगों के जान हमारी पहली प्राथमिकता है. उनका मानना है कि हाल ही में दूसरे राज्यों में हुए पंचायत चुनाव से नुकसान देखने को मिला था. कोविड को लेकर लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा था. मिश्रा ने आगे कहा कि ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि वर्तमान में कोरोना के हालात और आहट को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाल देना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट से झटका 
मध्य प्रदेश विधानसभा में ओबीसी आरक्षण को लेकर बहस के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान कर दिया था कि मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Chunav) ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे, इसके लिए सरकार कोर्ट गई. शिवराज सरकार ने पुनर्विचार याचिका लगाकर उसपर अर्जेंट हियरिंग की अपील की थी, जिसपर सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा गया है. सरकार ने पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अर्जेंट हियरिंग से इनकार कर दिया है. अब 3 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई होगी. इन सबके बीच अब पंचायत चुनाव पर कोरोना का खतरा भी मंडरा रहा है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top