All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

सलमान खान ने इस वजह से ठुकरा दी थी ‘बाजीगर’, बाद में बोले- ‘अगर कर ली होती तो आज मन्नत ना होता‘

सलमान खान के करियर में हिट फिल्मों की लंबी लिस्ट है। वह बॉलीवुड के मोस्ट पावरफुल अभिनेताओं में से हैं। फैन्स सालभर उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में ठुकराई भी हैं जो दूसरे अभिनेताओं के खाते में चली गईं। इन फिल्मों की लिस्ट में ‘बाजीगर’ भी है। जी हां 1993 में रिलीज हुई ‘बाजीगर’ के लिए पहले उन्हें अप्रोच किया गया था हालांकि सलमान को इस फिल्म को नहीं करने पर कोई पछतावा नहीं है। 27 दिसंबर को सलमान अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो इस मौके पर बताते हैं उनका ये पुराना किस्सा।

‘बाजीगर’ के लिए किया गया था अप्रोच


‘बाजीगर’ ही नहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के लिए पहली पसंद सलमान खान थे। जब सलमान ने यह फिल्म करने से मना कर दिया तब शाहरुख के पास यह फिल्म गई। एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने मजाकिया लहजे में कहा, अगर उन्होंने ‘बाजीगर’ में एक्टिंग किया होता तो शाहरुख उतने सफल नहीं होते। 2007 में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ की सफलता को देखकर कोई जलन की भावना नहीं है।

अब्बास-मस्तान सहमत नहीं हुए

सलमान ने कहा, ‘मैंने फिल्म (चक दे इंडिया) को मना कर दिया और उन्होंने साइन कर ली, तो यह सही है। मैंने ‘बाजीगर’ को भी मना कर दिया था। जब अब्बास मस्तान मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आए तो मैंने अपने पिता से उनकी राय पूछी। उन्होंने महसूस किया कि क्योंकि यह एक निगेटिव किरदार है इसलिए इसमें मां का एंगल जोड़ना चाहिए। वे सहमत नहीं हुए। जब मैंने फिल्म को मना किया तो वो शाहरुख के पास गए और तब उन्होंने मां के एंगल को जोड़ा। (हंसते हुए) लेकिन मुझे इसका बिल्कुल भी अफसोस नहीं है। सोचिए, अगर मैंने ‘बाजीगर’ की होती तो आज बैंडस्टैंड में कोई मन्नत ना खड़ा होता। मैं शाहरुख और उनकी सफलता से बहुत खुश हूं।’

इस वजह से ‘चक दे इंडिया’ ठुकराई

‘चक दे इंडिया’ के बारे में सलमान ने आगे कहा, ‘मुझ फिल्म नहीं करने पर कोई पछतावा नहीं है लेकिन मैं यह मानता हूं कि फिल्म को जज करने में मैं गलत रहा। आदि (आदित्य चोपड़ा) ने मुझे नैरेशन के वक्त कहा था कि वह एक बहुत अच्छी फिल्म बनाने जा रहे हैं लेकिन मुझे क्लाइमेक्स से दिक्कत थी। मेरा मानना था कि अगर आप पाकिस्तान से हारते हैं तो आपको पाकिस्तान से जीतना भी होगा। मुझे टाइटल से भी दिक्कत थी। काश वो टाइटल के साथ इंडिया नहीं जोड़ते। मुझे लगा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में हमारे प्रशंसकों को बुरा लग सकता है।’ 

बता दें कि ‘चक दे इंडिया’ में शाहरुख खान ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी। आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता थे। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top