All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Corona: अब गांव-गांव घूमेगा कोविड टीका रथ और वागड़ बाइक टीका एक्सप्रेस

vaccine

गांवों में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज (corona vaccine double dose) लगाने के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने नया तरीका निकाला है

Dungarpur: गांवों में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दोनों डोज (corona vaccine double dose) लगाने के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने नया तरीका निकाला है. अब सभी को कोरोना से सुरक्षित करने के लिए डूंगरगढ़ विधानसभा में गांव-गांव में कोविड टीका रथ और  वागड़ बाइक टीका एक्सप्रेस जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के कोविड टीका रथ (COVID tika Rath) और बाइक एक्सप्रेस को डूंगरपुर कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकार रवाना किया. 

दरअसल ये रथ और बाइक एक्सप्रेस गांवों में लोगों को कोरोना टीका लगाकर कोरोना से बचाव का संदेश देंगे. डूंगरपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया फाउंडेशन की ओर से कोविड टीका रथ और वागड़ बाइक टीका एक्सप्रेस को आज डूंगरपुर शहर की गेपसागर की पाल से रवाना किया. जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला व अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकार कोविड टीका रथ और वागड़ बाइक टीका एक्सप्रेस को रवाना किया. 

डूंगरपुर जिले के सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया की जिले में कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित 4 लाख 36 हजार लोगों को कोरोना वैक्सिन लगाने के लिए प्रेरित करने के लिए  केयर इण्डिया फाउंडेशन के सहयोग से कोविड टीका रथ और वागड़ बाइक टीका एक्सप्रेस को रवाना किया गया है. उन्होंने बताया की  कोविड टीका रथ व वागड़ बाइक टीका एक्सप्रेस को क्लेक्टर सुरेश कुमार ओला, सीईओ अंजली राजोरिया, सागवाडा नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें 5 जीप रथ और 50 बाइक जिले के हर गांव में जाकर लोगों को कोविड टीका लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे.

इस मौके पर कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन की संभावना बताई जा रही है, लेकिन इससे पहले 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. जिले में 83 प्रतिशत लोगों को पहली डोज ओर 70 प्रतिशत को दूसरी डोज लग गई है. रथ के माध्यम से कोरोना वेक्सीनेटर ओर वेरिफायर वंचित लोगों के घरों पर जाकर वैक्सीन लगाएंगे. उन्होंने बताया कि जिले में 18 प्लस के 10 लाख 43 हजार लोगों को वैक्सीन का टारगेट है. इसमें से 8 लाख 68 हजार 83 लोगों को पहला डोज लग गया है. 1 लाख 74 हजार 917 को पहली डोज लगनी बाकी है. वहीं 6 लाख 6 हजार 329 लोगों को दूसरी डोज लगी है, लेकिन 4 लाख 36 हजार 671 को दूसरी डोज लगनी बाकी है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top