All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Covaxin, Covishield से वैक्सीनेटेड लोगों को लग सकती है नेसल वैक्सीन की बूस्टर डोज, मंजूरी पर बड़ी बैठक आज

Nasal Vaccine Booster Dose: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए बूस्टर डोज पर विचार हो चल रहा है. इसके लिए मंगलवार दोपहर SEC की अहम बैठक होनी है. इसमें नेसल वैक्सीन पर चर्चा होगी.

Nasal Vaccine Booster Dose: कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) से बचाव के लिए भारत-बायोटेक (Bharat Biotech) की नेसल वैक्सीन (Nasal Vaccine) पर अहम फैसला हो सकता है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की इसे लेकर आज एक बड़ी बैठक होने वाली है. बैठक में SEC इस बात पर विचार करेगी कि क्या भारत बायोटेक की नेसल वैक्सीन को बूस्टर डोज (Booster Dose) के तौर पर मंजूरी दी जा सकती है या नहीं. भारत बायोटेक ने नेसल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करने की मंजूरी मांगी है. ये बूस्टर डोज फुल वैक्सीनेटेड लोगों को दी जाएगी. 

किसे दी जाएगी बूस्टर डोज

कोविशील्ड या कोवैक्सीन की वैक्सीन लेने वालों को ही बूस्टर डोज दी जाएगी. जो लोग पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं, उन्हें नेसल वैक्सीन के जरिए बूस्टर डोज दी जा सकती है. भारत बायोटेक ने नेसल वैक्सीन BBV154 को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करने का प्रस्ताव सौंपा है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 50-50% लोगों पर ट्रायल के लिए मंजूरी मांगी है. मतलब नेसल वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल कुल 5 हजार लोगों पर किया जाएगा. इनमें ढाई हजार कोविशील्ड और ढाई हजार ऐसे लोगों होंगे, जिन्हें कोवैक्सीन लगी है.

स्पूतनिक लाइट पर भी होगी चर्चा

मंगलवार को स्पूतनिक लाइट की अर्जी पर भी चर्चा होनी है. ये एक सिंगल डोज वैक्सीन है, जिसे बूस्टर डोज की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. Dr Reddy’s ने इसके 3rd फेज का डाटा सौंपा है. हाल ही में एक रिसर्च में भी दावा किया गया था कि रूस का स्पूतनिक-वी (Sputnik V) और सिंगल शॉट स्पूतनिक लाइट बूस्टर वैक्सीन (Sputnik Light V Booster) कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant) के खिलाफ कारगर हैं. इसमें बताया गया है कि स्पूतनिक-वी वैक्सीनेशन के बाद स्पूतनिक लाइट बूस्टर डोज ओमीक्रोन वैरिएंट पर कारगर है. इससे गंभीर संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना के खिलाफ मजबूत सुरक्षा मिलती है.

दिल्ली में लग सकते हैं नए प्रतिबंध

ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए आज DDMA की भी अहम बैठक होनी है. दिल्ली में Covid19 के बढ़ते मामलों के बीच LG, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, NDMA, नीति आयोग के सदस्य इस मीटिंग में होंगे शामिल. दिल्ली में फिलहाल Positivity Rate 6.29% है. इसे देखते हुए सरकार कुछ नए प्रतिबंध और नई गाइडलाइंस पर होगी चर्चा कर सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top