All for Joomla All for Webmasters
वित्त

₹1000 के निवेश पर मिलेगा 1389.49 रुपये, पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है जबरदस्त ​

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स में निवेश पर आप इनकम टैक्स (Income Tax) छूट का भी फायदा ले सकते हैं. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स में कम से कम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है.

पैसे से पैसा बनाने की हर किसी की चाहत होती है. आप भी कम पैसे निवेश कर भी पैसे से पैसा बना सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही स्कीम है जो आपको निवेश का बेहतरीन विकल्प उपलब्ध कराती है. इस स्कीम में अगर आप 1000 रुपये निवेश करते हैं तो रिटर्न के साथ आपको 1389.49 रुपये प्रदान करती है. जी हां, हम बात पोस्ट ऑफिस के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (National Savings Certificates (VIIIth Issue) यानी NSC स्कीम की कर रहे हैं.

रिटर्न की गारंटी
यह भारत सरकार की एक स्मॉल सेविंग स्कीम है जिसमें आप भी पैसा लगा सकते हैं. एनएससी में निवेश पर फिलहाल 6.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. इस निवेश स्कीम में पांच साल का लॉक इन होता है. आपको इसमें रिटर्न की गारंटी मिलती है. इतना ही नहीं नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स में निवेश पर आप इनकम टैक्स (Income Tax) छूट का भी फायदा ले सकते हैं. एनएससी में निवेश के समय ब्याज दर पूरे मेच्योरिटी पीरियड तक के लिए एक ही रहती है. 

कम से कम 1000 रुपये का निवेश
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स में कम से कम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. हालांकि, निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. इसमें हर साल निवेशक को ब्याज का पेमेंट नहीं किया जाता है, लेकिन यह जमा हो जाता है. इसमें आप 100 के मल्टीपल में चाहे कितनी भी राशि निवेश कर सकते हैं.

Read more:HOME LOAN: रिटायरमेंट के बाद होम लोन लेना हो जाएगा आसान, इन बातों का रखें ध्यान

इनकम टैक्स में इतना छूट
एनएससी (National Savings Certificates) में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत हर साल 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स छूट ले सकते हैं. टैक्सेबल इनकम होने पर कुल इनकम में से राशि काट ली जाती है. इनकम टैक्स के मामले में एनएससी पर सालाना हासिल ब्याज को निवेशक की तरफ से दोबारा निवेश माना जाता है और वह 1.5 लाख की कुल सीमा के भीतर धारा 80C के तहत टैक्स कटौती के योग्य हो जाता है.

Read more:खुशखबरी: अब 9 गुना तक बढ़ पाएगी मिनिमम पेंशन! हर महीने मिलेगा 9 हजार

इस राशि का नहीं होगा फिर से निवेश
अगर आपने एनएससी में निवेश किया है तो मेच्योरिटी के पांचवें साल या आखिरी साल में राशि का दोबारा निवेश नहीं किया जा सकता है. फाइनल ईयर में एनएससी (National Savings Certificates) से मिले ब्याज अमाउंट को सर्टिफिकेट होल्डर के इनकम में जोड़ दिया जाता है और उसके मुताबिक टैक्स लागू होता है. एनएससी के बेस पर आप लोन ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top