All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

लंबे इंतजार के बाद बंपर कमाई का मौका, LIC के IPO की लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खबर

lic

अगर आप भी लंबे समय से LIC के IPO में पैसा लगाने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर जरूर आपको राहत देगी. नए साल में कई IPO के आने का लोगों को इंतजार है. 2021 में भी 63 आईपीओ आए थे, जिनमें से 15 ने न‍िवेश करने वालों को बंपर कमाई कराई थी.

नई द‍िल्‍ली : LIC IPO : नया साल कुछ ही द‍िन पहले शुरू हुआ है. लोगों को नए-नए IPO के आने का इंतजार है. 2021 की तरह इस साल भी कई आईपीओ आने वाले हैं. प‍िछले साल 63 आईपीओ आए, जिनमें से 15 ने न‍िवेश करने वालों को बंपर कमाई कराई. एलआईसी (LIC IPO) के आईपीओ का लोगों को लंबे समय से इंतजार है.

तेजी से चल रही IPO लाने की तैयारी

एलआईसी के आईपीओ को लेकर अब नया अपडेट आया है. लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) आईपीओ के लिए जनवरी के आख‍िर तक दस्तावेज जमा कर सकती है. जानकारों का कहना है क‍ि आईपीओ लाने की तैयारी चल रही है. जल्दी ही दस्तावेज एक्सचेंजों को सौंपे जाने की उम्‍मीद है.

ओमिक्रॉन से थोड़ा लेट हो सकता है आईपीओ

इकॉनामिक्स टाइम्स में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार जनवरी के अंतिम सप्ताह में यह जानकारी मिल सकती है कि देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली एलआईसी की एम्बेडड वेल्यू (Embedded value) कितनी है और कंपनी कितने शेयर बाजार में उतारने वाली है. हालांकि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते समय में थोड़ा बदलाव संभव है.

ईटी में प्रकाश‍ित खबर में यह भी बताया गया क‍ि इस मामले पर फाइनेंस मिनिस्‍ट्री का कमेंट लेने की कोशिश की गई लेकिन अधिकारी उपलब्ध नहीं थे. LIC ने भी इससे जुड़ी ई-मेल का जवाब नहीं दिया है. इससे पहले कई खबरों में दावा किया गया क‍ि सरकार ने एलआईसी के आईपीओ के लिए मार्च अंत तक डेडलाइन तय की है. सरकार का मकसद LIC का 5 या 10 प्रतिशत हिस्सा बेचकर 10 ट्रिलियन रुपये हासिल करने का है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top