All for Joomla All for Webmasters
समाचार

5 राज्यों में रैलियों और चुनावी सभाओं पर जारी रहेगा प्रतिबंध? चुनाव आयोग की बैठक में आज होगा तय

5 राज्यों में रैलियों और चुनावी सभाओं पर लगा प्रतिबंध जारी रहेगा? इसको लेकर आज चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है. बैठक में तय होगा की यह प्रतिबंध जारी रहेगा या नहीं? 

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (Election Commission) आज होने वाली अहम बैठक में यह निर्णय लेगा कि कोरोना महामारी के चलते पांच चुनावी राज्यों में रैलियों-रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर लगे प्रतिबंध को 15 जनवरी से आगे बढ़ाया जाए या नहीं? माना जा रहा है कि यह रोक फिलहाल आगे भी जारी रह सकती है. केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) आज रैलियों और जनसभाओं पर लगी रोक को लेकर अपना आदेश जारी कर सकता है.

Read more:26 जनवरी से पहले बड़ी साजिश नाकाम, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में आईईडी तो पंजाब में आरडीएक्स बरामद

15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो पर लगाया था प्रतिबंध

बता दें कि चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कदम उठाया था. इस दौरान सार्वजनिक सड़कों और चौराहों पर नुक्कड़ सभा करने पर रोक लगाई गई थी. हालांकि, सीमित संख्या में लोगों के घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति दी गई थी. 

Read more:CAIT ने पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी चिट्ठी, वर्क फ्रॉम होम को लेकर पॉलिसी बनाने की अपील

10 फरवरी से शुरू होंगे विधानसभा चुनाव

आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए डिजिटल माध्यम से प्रचार करने के लिए कहा था. साथ ही कहा था कि  सरकारी प्रसारक दूरदर्शन के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों को मिलने वाले समय को दोगुना किया जाएगा. बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top