All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ICICI Bank: दमदार Q3 नतीजे के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, खरीदारी की सलाह; स्‍टॉक पर दिया नया टारगेट

icici_bank

ICICI Bank Stock Performance: नतीजों के बाद सभी ब्रोकरेज हाउस ICICI बैंक के शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह के साथ स्‍टॉक पर नया टारगेट दिया है.

ICICI Bank Stocks: प्राइवेट सेक्‍टर के ICICI Bank के दिसंबर तिमाही (Q3FY22) के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे हैं. दमदार Q3 नतीजे के बावजूद सोमवार को स्‍टॉक्‍स पर दबाव देखा गया. बैंक ने 22 जनवरी को अक्‍टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के नतीजे जारी किए. बैंक का मुनाफा 25 फीसदी बढ़ा है और कंपनी के नेट एनपीए में कमी आई है. नतीजों के बाद सभी ब्रोकरेज हाउस ICICI बैंक के शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज ने शेयर में खरीदारी की सलाह के साथ स्‍टॉक पर नया टारगेट दिया है.

क्‍या है ब्रोकरेज हाउस की राय? 

ICICI बैंक के नतीजों पर ब्रोकरेज का कहना है कि दिसंबर तिमाही के नतीजे शानदार हैं. सभी ब्रोकरेज हाउस मान रहे हैं कि आल राउंड परफॉर्मेंस देखने को मिली है. अगर सेक्‍टर में देखें, तो आईसीआईसीआई बैंक की टॉप क्‍लास परफॉर्मेंस है.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने ICICI बैंक के शेयर पर 1,125 रुपये का टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है. HSBC ने भी खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही शेयर का टारगेट 950 रुपये रुपये से बढ़ाकर 1,020 रुपये कर दिया.

Read more: Tata Group के दिग्गज IT स्‍टॉक TCS पर ब्रोकरेज की ‘HOLD’ रेटिंग, Q3 के बाद दिया नया टारगेट

मॉर्गन स्‍टैनली ने शेयर पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है और टारगेट 1025 रुपये से बढ़ाकर 1125 रुपये किया है. जेपी मॉर्गन ने शेयर पर ‘ओवरवेट’ की रेटिंग दी है. शेयर का टारगेट 825 रुपये से बढ़ाकर  930 रुपये का दिया है. 

एडलवाइस ने ICICI बैंक स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह के साथ 945 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने स्‍टॉक पर खरीदारी की राय दी है और टारगेट प्राइस 1,100 रुपये रखा है.

5 साल में 220% रहा रिटर्न 

ICICI बैंक के स्‍टॉक की परफॉर्मेंस बीते एक साल में ठीक रही है. शेयर में बीते एक साल के दौरान 47 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. वहीं, बीते पांच साल के दौरान शेयर में करीब 220 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिल चुका है. नतीजों के बाद CLSA, मॉर्गन स्‍टैनली की तरफ से आईसीआईसीआई बैंक पर 1125 रुपये का टारगेट है. 24 जनवरी को बैंक का शेयर 794 रुपये के आसपास है. इस तरह, करंट प्राइस से निवेशकों को आगे करीब 42 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

Read more:Adani Wilmar IPO: 27 जनवरी को खुलेगा 3600 करोड़ का IPO, 230 रुपये का है शेयर, चेक करें पूरी डिटेल

ICICI बैंक के कैसे रहे Q3 नतीजे 

ICICI बैंक का वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24.7 फीसदी बढ़कर 6,092 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,882 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. बैंक की तिमाही के दौरान कुल इनकम बढ़कर 39,484.50 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की दिसंबर तिमाही में 39,289.60 करोड़ रुपये थी. बैंक का नेट NPA एक फीसदी से घटकर 0.99 फीसदी पर आ गया. 

ICICI बैंक की ब्‍याज से नेट इनकम (NII) 23.44 फीसदी बढ़कर 12,236.04 करोड़ रुपये हो गई. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का NII 9,912.46 करोड़ रुपये था. तीसरी तिमाही के दौरान बैंक का प्रोविजन और कॉन्टिजेंसीज 26.8 घटकर 2,007.30 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,741.72 करोड़ रुपये था. कम प्रोविजनिंग और NII से हुई अच्‍छी कमाई के चलते ICICI बैंक को दिसबंर तिमाही में दमदार प्रॉफिट हुआ है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.) 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top