All for Joomla All for Webmasters
समाचार

JNU को मिली पहली महिला कुलपति, प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी नई VC नियुक्त

JNU: देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शुमार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के नए कुलपति के तौर पर प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित को नियुक्त किया गया है. वह जेएनयू की पहली महिला कुलपति होंगी. इनका कार्यकाल पांच सालों के लिए होगा, धुलिपुड़ी इससे पहले सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर नियुक्त थीं. पिछले साल जेएनयू के कुलपति के तौर पर अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एम जगदीश कुमार कार्यवाहक कुलपति के तौर पर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे थे. कुमार को अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

दो महिला कुलपति…

शिक्षा मंत्रालय द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब दिल्ली के दो बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के कुलपति का पद महिलाओं द्वारा सुशोभित किया जा रहा है. इससे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रोफेसर नजमा अख्तर को कुलपति बनाया गया था. वहीं अब प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुड़ी पंडित को जेएनयू का कुलपति बनाया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इससे पहले 4 फरवरी को लिए गए एक अहम फैसले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन का चेयरमैन नियुक्त किया था. प्रोफेसर एम जगदीश कुमार को अगले 5 वर्षों के लिए यूजीसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top